आतंकवादी ने पहले छीनी एके-47, फिर पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक, जानें पूरा घटनाक्रम

 
आतंकवादी ने पहले छीनी एके-47, फिर पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक, जानें पूरा घटनाक्रम

Taliban Terrorist Attack in Pakistan: तालिबान के रवैये से पाकिस्तान भी परेशान है क्योंकि पाकिस्तान में घुसकर अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों ने एक आतंकवाद रोधी केंद्र पर कब्जा कर लिया है. साथ ही उन्होंने कुछ पुलिसकर्मियों को बंधक भी बना लिया है. इस दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है और कई सारे घायल हो गए हैं.

दरअसल, कैंटोनमेंट के अंदर काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) पुलिस स्टेशन में आतंकवादियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही थी तभी एक आतंकवादी ने हरकत करते हुए रविवार को एक पाकिस्तानी पुलिसकर्मी से एक एके -47 छीन ली और धड़ाधड़ गोलियां चलाने लगा.

इसके बाद आतंकियों ने पहले तो पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया, फिर उन्होंने इमारत में बंद अन्य संदिग्धों को रिहा कर दिया. इस तरह उन्होंने पुलिस स्टेशन में अपना पूरा कब्जा जमा लिया. वहीं घटना की सूचना फिर पाकिस्तान की पुलिस के पास आई तो तुरंत फोर्स मौके पर रवाना हुआ.

WhatsApp Group Join Now

17 घंटे बाद भी स्थिति है तनावपूर्ण

लेकिन देखा जाए 17 घंटे बाद भी स्थिति तनावपूर्ण है. वहीं इलाके में सैन्य अभियान जारी है. स्टेशन के अंदर हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी के शव को बन्नू के एक स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री अकरम खान दुर्रानी और मौजूदा प्रांतीय मंत्री मलिक शाह मुहम्मद उग्रवादियों के साथ बातचीत शुरू करने के लिए बन्नू पहुंचे हैं.

दरअसल, हमला करने वाले दुर्रानी और मुहम्मद दोनों बन्नू के रहने वाले हैं. इन आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों से मांग की है कि उन्हें सुरक्षित अफगानिस्तान पहुंचने के लिए एक हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया जाए. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने बताया कि जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) बन्नू मोहम्मद इकबाल ने कहा कि पूछताछ के दौरान आतंकवादियों में से एक ने पुलिस से राइफल छीन ली और इमारत में तैनात गार्ड को बंधक बना लिया.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन पर हमला करने के बाद सामने आया पुतिन का बड़ा बयान, बोले-‘ये युद्ध अब अधिक कठिन होने जा रहा है’

Tags

Share this story