पाकिस्तान की धमकी पर फूटा तालिबान का गुस्सा, फोटो शेयर कर कहा-'इस तरह का अंजाम याद रखना'

 
पाकिस्तान की धमकी पर फूटा तालिबान का गुस्सा, फोटो शेयर कर कहा-'इस तरह का अंजाम याद रखना'

पाकिस्तान पर लगातार हो रहे आतंकी हमले को लेकर सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. हाल ही में हुई बैठक के दौरान पाकिस्तान पीएम ने तालिबान को खुली धमकी दे दी थी जिस पर अब अफगानिस्तान की सरकार ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. तालिबान के डेप्यूटी प्राइम मिनिस्टर अहमद यासिर ने 1971 भारत के हाथों पाकिस्तानी फौज की हार और सरेंडर करने वाली फोटो शेयर कर लिखा है कि 'इस तरह का अंजाम याद रखना'.

दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने देश में हो रहे आतंकी हमले को लेकर नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में किसी भी आतंकी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इससे राष्ट्र की पूरी ताकत के साथ निपटा जाएगा. पाकिस्तान की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

'हम अफगानिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारेंगे'

फिर भड़कते हुए पाकिस्तान के होम मिनिस्टर राणा सनाउल्लाह ने अफगान तालिबान को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने (तालीबान) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को हमारे मुल्क में हमलों से नहीं रोका तो हम अफगानिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारेंगे.

इस बात का तालिबान के डेप्यूटी प्राइम मिनिस्टर अहमद यासिर ने जवाब दिया है. उन्होंने पहले एक फोटो अपने ट्वीटर पर शेयर किया जिसमें 1971 भारत के हाथों पाकिस्तानी फौज की हार और सरेंडर करती हुई दिख रही है. फिर लिखा 'इस तरह का अंजाम याद रखना. ऐसा दिया कि भारत भी देखकर खुश हो गया'.

https://twitter.com/AhmadYasir711/status/1609755114327212037

वहीं तालिबानी नेता ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है कि पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री! बहुत बढ़िया सर! सीरिया में कुर्दों को निशाना बनाने के लिए अफगानिस्तान, सीरिया और पाकिस्तान, तुर्की नहीं हैं. यह अफगानिस्तान है. हम पर सैन्य हमले के बारे में न सोचें. नहीं तो भारत के जैसे ही सैन्य समझौते की शर्मनाक पुनरावृत्ति होगी'.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की हालत खस्ता! रेलवे एक-एक बूंद तेल को हुआ मोहताज; क्या थम जाएंगे ट्रेन के पहिये?

Tags

Share this story