कल से खुलेंगे पशुपतिनाथ मंदिर के कपाट, 50 भक्तों को प्रवेश करने की मिलेगी अनुमति

 
कल से खुलेंगे पशुपतिनाथ मंदिर के कपाट, 50 भक्तों को प्रवेश करने की मिलेगी अनुमति

नेपाल के मशहूर मंदिर पशुपतिनाथ (Pashupatinath) के कपाट कल यानि शुक्रवार से फिर खोल दिए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को अब दर्शन मिले सकेंगे. यह मंदिर भगवान शिव जी का है जो कि पूरे देश में काफी माना जाता है. बता दें कि कोरोना के कारण देश के कई सारे प्रसिद्ध मंदिरों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. जिससे श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश बंद था.

समाचार एजेंसी प्रसार भारती ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि पशुपतिनाथ मंदिर स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 11 फरवरी से श्रद्धालुओं के लिए फिर से खुल जाएगा. लेकिन पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट का कहना है कि एक बार में केवल 50 भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. ताकि कोरोना के नियमों का उल्लंघन न हो.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/PBNS_Hindi/status/1491621739284942851

ये है मंदिर की खासियत

बता दें कि नेपाल के काठमांडू के पूर्वी भाग में बागमती नदी के तट पर पशुपतिनाथ मंदिर बना हुआ है. इस मंदिर में भगवान शिव की एक प्रतिमा स्थापित है जिसमें पांच मुख बने हुए हैं. माना जाता है कि शिव के यह पांचों मुख अलग-अलग दिशाओं और गुणों को दर्शाते हैं.

अगर आप मंदिर जाने की सोच रहे हैं तो उससे पहले ये बात जरूर लें कि इस मंदिर में खास बात यह है कि भगवान की प्रतिमा पर भक्तों को अभिषेक के लिए एक पर्ची लेनी पड़ती है. उसमें प्रतिमा के जिस मुख का जिक्र होता है, उसी तरफ आप भगवान को जलाअभिषेक कर सकते हैं. वहीं मंदिर के कपाट सुबह 9:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक खुले रहते हैं.

Mystery Of Airavatesvara Temple: मंदिर की सीढ़‍ियों पर क्यों गूंजता हैं संगीत? जानें मंदिर का रहस्य

https://youtu.be/8Nb6MtoGMnM

ये भी पढ़ें: आज का दिन इस राशि के नौकरीपेशा जातकों के लिए नहीं है शुभ, जानिए अपना राशिफल

Tags

Share this story