Recession: इन 19 देशों में मंदी छाने की आशंका, क्या भारत के बाजार में भी रहेगा मद्दा? जानिए

 
Recession: इन 19 देशों में मंदी छाने की आशंका, क्या भारत के बाजार में भी रहेगा मद्दा? जानिए

कोरोना वायरस के आने से काफी सारी देशों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ा है, जिसकी वजह से देश अभी भी पूरी तरह से उभर नहीं पाए हैं. वहीं आज सांख्यिकी की दुनिया की एक रिपोर्ट एक सामने आई है जिसमें पता चला है कि अमेरिका, जापान, रूस और ऑस्ट्रेलिया समेत 19 ऐसे देश जहां पर मंदी छाने की आशंका जताई जा रही है. इस रिपोर्ट ने लोगों की चिताएं बढ़ा दी हैं. वहीं अगर भारत की बात करें तो यहां पर मंदी को कोई संभावना नहीं है इसलिए रिपोर्ट में इसके जीरो प्रतिशत चांस दिखाए गए हैं.

सबसे पहले आप नीचे दी गई World of Statistics की रिपोर्ट को देखें जिसमें आप देखें मंदी का सबसे अधिक उम्मीद यूके में 75 प्रतिशत लगाई जा रही है जिसके बाद न्यूजीलैंड में 70 प्रतिशत मंदी के चांस हैं. इसके बाद यूएस में 65 प्रतिशत, जर्मनी, इटली और कनाडा में 60 प्रतिशत मंदी आने की संभावना है. फ्रांस में 50, साउथ अफ्रीका में 45, ऑस्ट्रेलिया में 40 और रूस में 37.5 प्रतिशत मंदी छाने का अनुमान है. लेकिन वहीं अगर भारत पर निगाह डालें तो इसका फिगर जीरो है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/stats_feed/status/1653415950383824896

बता दें कि लिस्ट के सारे बड़े देशों में भारत ही एक ऐसा देश है जहां मंदी की कोई भी संभावना नहीं है. इस कारण है कि भारत की इकॉनमी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है. साथ ही लोग अपना पैसा जमकर निवेश कर रहे हैं. आईएमएफ के मुताबिक इस साल भी भारत की इकॉनमी दुनिया में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली इकॉनमी होगी. मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई की बात करें तो वह चार महीने के सबसे टॉप पर पहुंच गया है. अधिकांश ऑटो कंपनियों की अप्रैल में बिक्री दमदार रही.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन से बदला लेने के लिए मैदान में उतरा रूस! रातभर ड्रोन से किया हमला, 23 की मौत और 46 घायल

Tags

Share this story