वैक्सीन लगवाकर करोड़पति बन गई ये लड़की, खाते में आए 7.4 करोड़ रुपये, जानिए कैसे

 
वैक्सीन लगवाकर करोड़पति बन गई ये लड़की, खाते में आए 7.4 करोड़ रुपये, जानिए कैसे

कोरोना वायरस (Coronavirus) का सामना पूरी दुनिया के लोग कर रहे हैं. साथ ही इससे बचने के लिए कई देशों में जबरदस्त तरीके से टीकाकारण (Vaccination) अभियान चलाया जा रहा है. जिससे करोना वायरस के लोगों को बचाया जा सके. वहीं कई देशों में लोगों को सरकार की तरफ से ऑफर दिए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग आकर वैक्सीन लगवाएं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि इन लालचों में भी नहीं आते हैं और वैक्सीन भी नहीं लगवाते हैं. उनके लिए सरकार ने वैक्सीन लगवाओ और लकी ड्रा पाओ निकाला है, जिसमें सरकार के कहने पर वैक्सीन लगवाने पर एक लड़की करोड़पति बन गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने टीकाकरण अभियान में द मिलियन डॉलर वैक्स अलायंस लॉटरी सिस्टम की शुरुआत की, जिसमें जोआन झू नाम की युवती ने सरकार के अनुरोध पर वैक्सीन लगवाई जिसमें इस लड़की की एक मिलियन डॉलर की लॉटरी लग गई. जो कि भारतीय रुपयों में लगभग 7.4 करोड़ रुपये हैं. आपको बता दें कि इस लकी ड्रॉ में लगभग 30 लाख लोग शामिल हुए थे, जिनमें जोआन भी शामिल हुई थीं.

WhatsApp Group Join Now

गौर करने वाली बात ये है कि ऑस्ट्रेलियंस की रहने वाली जोआन उन लाखों में से एक हैं, जिन्होंने सरकार के अनुरोध पर कोरोना का टीका लगवाकर करोड़पति बनी हैं. जोआन को इस बड़े इनाम के मिलने के बारे में पहले जानकारी नहीं थी. इतना ही नहीं जब उनके पास लॉटरी अथॉरिटीज से पहली बार कॉल आया तो वह अपने काम में व्यस्त थी जिसके कारण उनके वह कॉल रिसीव नहीं कर पाईं.

इन रुपयों का ऐसे करेंगी इस्तेमाल

फिर बाद में दोबारा कॉल आने पर उन्हें इस इनाम की जानकारी मिली. वहीं लकी ड्रॉ का चेक मिलने के बाद जोआन ने कहा है कि वह इन रुपयों से अपने घरवालों के लिए तोहफे खरीदेंगी और भविष्य के लिए निवेश की योजना बनाएंगी. फिर आगे वह कहती हैं कि अगर चाइनीज न्यू ईयर के लिए बॉर्डर खुलते हैं तो मैं अपने परिवार के साथ फर्स्ट क्लास के टिकट पर हवाई यात्रा करना चाहती हूं और फाइव स्टार होटल बुक करूंगी.

मेहनत करके भी नहीं मिल रहा फल? तो आज ही अपनाएं तरक्की के ये उपाय

https://youtu.be/dBAC6p5psMs

ये भी पढ़ें: शौच के लिए कमोड पर बैठे टूरिस्ट को कोबरा सांप ने सबसे नाजुक जगह पर डसा, काटना पड़ा…

Tags

Share this story