टाइम्स स्क्वायर पर हुआ 'मुगल-ए-आजम', कथक डांसर्स ने बिखेरी ऐसी छटा देखते रह गए लोग

 
टाइम्स स्क्वायर पर हुआ 'मुगल-ए-आजम', कथक डांसर्स ने बिखेरी ऐसी छटा देखते रह गए लोग

Viral Video: अमेरिका के न्यूयार्क स्थित टाइम्स स्क्वायर पर 'मुगल-ए-आजम' थीम बेस्ड फ्लैश मॉब हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कथक डांसर्स का एक ग्रुप फिल्म के गाने 'जब प्यार किया तो डरना क्या..' पर परफॉर्म करता नजर आ रहा है। इस दौरान कई डांसर्स अनारकली सूट और कैप में टाइम्स स्क्वायर पर जुटे। फिर उन्होंने मधुबाला के इस आइकॉनिक गाने पर क्लासिकल डांस परफॉर्म किया। वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें डांसर्स  एक ग्रुप जब प्यार किया तो डरना क्या गाने पर कथक डांस करता नजर आ रहा है। 

अनारकली के गेटअप में किया डांस

अनारकली सूट, सिर पर टोपी पहने ये कथक डांसर्स न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर मुगल ए आजम फिल्म के गाने पर डांस करते दिख रही हैं. वहीं ये परफॉर्मेंस इतनी शानदार है कि आने जाने वाले लोग वहां इकट्ठा हैं और इस डांस से नजरें नहीं हटा पा रहे। कोई इसे अपनी नजरों में कैद कर रहा है तो कोई मोबाइल पर. अब आपको बताते हैं कि ये डांसर्स कौन हैं और अमेरिका में हिंदी फिल्म के गाने पर क्यों डांस किया गया।

WhatsApp Group Join Now

के आसिफ को ट्रिब्यूट


इस म्यूजिकल शो को फिरोज अब्बास खान ने डायरेक्टर किया है और इसे शापूरजी पालोनजी प्रोड्यूस कर रहे हैं। शो की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक फिरोज अब्बास खान इस फिल्म को रीक्रिएट नहीं करना चाहते, बल्कि अपने म्यूजिकल शो के जरिए फिल्म के डायरेक्टर के. आसिफ को ट्रिब्यूट देना चाहते हैं।

मॉडर्न प्ले में जोड़े गए हैं दो नए गाने


इस मॉर्डन प्ले का साउंडट्रैक और लिरिक्स भले ही ओरिजिनल फिल्म से लिया गया है पर इसमें दो नए कंपोज्ड सॉन्ग भी जोड़े गए हैं। कम ही लोग जानते हैं कि 'मुगल-ए-आजम' की एपिक लव स्टोरी 'अनारकली' नाम के प्ले से इंस्पायर्ड थी। इस प्ले को पाकिस्तानी नाटककार इम्तियाज अली ने 1922 में लाहौर में लिखा था।

1960 में रिलीज हुई थी मुगल ए आजम

आपको बता दें कि दिलीप कुमार और मधुबाला स्टारर मुगल ए आजम 1960 में रिलीज हुई थी। ये एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म थी जिसे बनाने में पूरे 14 सालों का वक्त लगा था. लेकिन सालों बाद इसे कलर में भी रिलीज किया गया। इस फिल्म को बनाने में पैसा पानी की तरह बहा वहीं जब ये रिलीज हुई तो इसने इतिहास रच दिया था।

ये भी पढ़ें: Cambodia Crocodile- खौफनाक मंजर! 40 मगरमच्छों ने एक शख्स को जिंदा चबा डाला, जानें पूरी घटना

Tags

Share this story