Tipu Sultan: लंदन में इतने करोड़ में बिकी टीपू सुल्तान की तलवार, जानिए इसकी खासियत

 
Tipu Sultan: लंदन में इतने करोड़ में बिकी टीपू सुल्तान की तलवार, जानिए इसकी खासियत

Tipu Sultan: लंदन में टीपू सुल्तान की 18वीं सदी में बनी तलवार 143 करोड़ रुपए में बिकी है। इसकी जानकारी नीलामी कराने वाले ऑक्शन हाउस बोनहम्स ने दी है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नीलामी से मिलने वाली रकम उम्मीद से सात गुना ज्यादा है। वहीं, ये तलवार अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय और इस्लामिक ऑब्जेक्ट यानी वस्तु बन गई है। ऑक्शन हाउस की साइट के मुताबिक तलवार को टीपू की. हार के बाद उनके बेडरूम से निकाला गया था। ये तलवार टीपू सुल्तान के अहम हथियारों में शामिल थी। इसके हैंडल पर सोने से 'शासक की तलवार' लिखा हुआ है।

तलवार की खासियत

मुगलों के हथियार बनाने वालों ने टीपू की तलवार जर्मन ब्लेड देखकर बनाई थी। इसे 16वीं सदी में भारत भेजा गया था। तलवार के हैंडल पर सोने से शब्दों को उकेरा गया है। इसमें भगवान की पांच क्वालिटी बताई गई हैं। ऑक्शन. हाउस के निमा साघार्ची ने बताया कि नीलामी के दौरान तलवार खरीदने के लिए लोगों के बीच काफी कॉम्पिटिशन देखने को मिला। 4 मई 1799 को टीपू सुल्तान की हार के बाद सेरिंगापाटम से उनके कई हथियारों को लूटा गया था। इनमें ये तलवार भी शामिल थी। ऑक्शन हाउस के मुताबिक टीपू की तलवार को ब्रिटिश आर्मी ऑफिसर मेजर जनरल डेविड वायर्ड को टोकन के तौर पर गिफ्ट किया गया था।

WhatsApp Group Join Now

ब्रिटिश शासकों ने लूट ली थर तलवार

ईस्‍ट इंडिया कंपनी ने जब टीपू सुल्‍तान को हराया था तब उसकी तलवार को श्रीरंगपट्टनम वाले महल से सन् 1799 में ब्रिटिश सैनिक लूट ले गए थे। इस एक मीटर लंबी तलवार पर सोने की लिखावट है। बताते हैं कि, जानते थे, टीपू ने इसी तलवार से ईस्‍ट इंडिया कंपनी के विरुद्ध कई लड़ाईयां लड़ी थीं। इस तलवार की मुगल तलवारबाजों ने डिजाइन किया था जिसे लोग सोने की तलवार के नाम से भी जानते हैं। गौरतलब है कि, ब्रिटिश सेना के मेजर जनरल डेविड बेयर्ड को उनके साहस पर भेंट के तौर पर तलवार भेंट की गई थी।

ये भी पढ़ें- Australia: UP-पंजाब समेत 5 राज्यों के छात्र ऑस्ट्रेलिया में बैन, जानें इसकी पीछे की वजह

Tags

Share this story