कल होगा Queen Elizabeth II का अंतिम संस्कार,कौन-कौन होगा शामिल यहां देखें लिस्ट

 
कल होगा Queen Elizabeth II का अंतिम संस्कार,कौन-कौन होगा शामिल यहां देखें लिस्ट

Queen Elizabeth II को अंतिम विदाई सोमवार 19 सितंबर को दी जाएगी इसमें विश्व के कई नेता, राजघराने और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।ये मौका खास है इसलिए मेहमान भी खास है और उनके लिए शाही परिवार की तरफ से जारी किए गए निर्देश भी खास हैं। बता दें कि लंदन पहुंचने के बाद मेहमानों को पश्चिमी लंदन तक बस लेकर जाएगी।महारानी को दफनाने की सभी रस्मों रिवाज वेस्टमिन्स्टर एबे में होंगे।यहां हम महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले दुनिया भर के शाही परिवारों के साथ ही कई देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की लिस्ट के बारे में बता रहे हैं।

Queen Elizabeth II के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले मेहमान

रॉयल मेहमान

  • जापान के सम्राट नारुहितो और की महारानी मसाको
  • राजा विलेम-अलेक्जेंडर और नीदरलैंड की रानी मैक्सिमा
  • किंग फेलिप VI और स्पेन की रानी लेटिजिया
  • बेल्जियम के राजा फिलिप और रानी मथिल्डे
  • डेनमार्क की रानी मार्गरेट द्वितीय, क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक और क्राउन प्रिंसेस मैरी
  • किंग कार्ल सोलहवें गुस्ताफ और स्वीडन की रानी सिल्विया
  • राजा हेराल्ड वी और नॉर्वे की रानी सोनजा हैराल्डसन
  • भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक
  • ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्कियाह
  • जॉर्डन के राजा अब्दुल्लाह
  • कुवैत के क्राउन प्रिंस, शेख मेशल अल-अहमद अल-सबाह
  • लेसोथो के राजा, लेत्सी III
  • लिकटेंस्टीन के वंशानुगत राजकुमार एलोइस
  • लक्जमबर्ग हेनरी के ग्रैंड ड्यूक
  • पहांग के मलेशियाई सुल्तान अब्दुल्ला
  • मोनाको के राजकुमार, अल्बर्ट II
  • मोरक्को के क्राउन प्रिंस मौले हसन
  • ओमान के सुल्तान, हैथम बिन तारिक अल-सईद
  • कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानीक
  • टोंगा के राजा, टुपो VI

दुनिया के नेता

  • संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति और प्रथम महिला जो बाइडेन और जिल बाइडेन
  • कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो
  • भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
  • ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो
  • त्रिनिदाद और टोबैगो के राष्ट्रपति पाउला-मे वीक्स
  • बारबाडोस के राष्ट्रपति सैंड्रा मेसन
  • जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस
  • बेलीज़ के गवर्नर जनरल फ्लोयला तज़ालम
  • सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के गवर्नर जनरल सुसान डौगन

यूरोप और मिडिल ईस्ट

  • फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
  • जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर
  • इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मटेरेला
  • आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस
  • आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन

ये भी पढ़ें: King Charles III की ताजपोशी से पहले उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं ये देश,यहां पढ़ें पूरी खबर

Tags

Share this story