मारा गया हिजबुल मुजाहिदीन का नंबर-3 कमांडर 'मोस्ट वांटेड टेरोरिस्ट' वशीर अहमद, भारत ने घोषित किया था आतंकवादी

 
मारा गया हिजबुल मुजाहिदीन का नंबर-3 कमांडर 'मोस्ट वांटेड टेरोरिस्ट' वशीर अहमद, भारत ने घोषित किया था आतंकवादी

Hizb commander Bashir Ahmad: जम्मू-कश्मीर में आतंक का पर्याय बना भारत का मोस्ट टेरोरिस्ट इम्तियाज आलम उर्फ बशीर अहमद पीर पाकिस्तान में मारा गया है। रावलपिंडी में एक दुकान के बाहर अज्ञात हमलावर ने पीर को गोली मार दी, जिसमें उसकी की मौत हो गई।

भारत ने घोषित किया था आतंकवादी

 इम्तियाज को पिछले साल 4 अक्टूबर को भारत सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत एक आतंकवादी के रूप में नामित किया था। मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के बाबरपोरा इलाके का रहने वाला ​​इम्तियाज आलम इस समय पाकिस्तान के रावलपिंडी में रह रहा था।

1990 में हुआ हिज़बुल मुजाहिदीन का गठन

हिज़बुल मुजाहिदीन का गठन अप्रैल, 1990 में किया गया था। यह एक अलगाववादी संगठन है। इसका गठन मुहम्मद एहसान डार ने किया था। 17 अक्टूबर 2016 को जम्मू-कश्मीर में ज़ाकिर मूसा को हिज़्बुल का नया कमांडर बनाया था। ये बुरहान वानी की मौत के बाद उसकी जगह नया कमांडर बनाया गया था। भारत के अलावा अमेरिका और यूरोपीय संघ ने इस संगठन को आतंकवादी माना है।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें- Bageshwar Dham: रोटी बेलना, जलेबी बनाना तो कभी भक्तों से बतियाना, देखिए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लेटेस्ट तस्वीरें

Tags

Share this story