Pakistan: पाकिस्तान के अलावा इन 5 देशों की दशा है बहुत दयनीय! जानिए कौन कितने कर्ज में है डूबा

 
Pakistan: पाकिस्तान के अलावा इन 5 देशों की दशा है बहुत दयनीय! जानिए कौन कितने कर्ज में है डूबा

Top loan debt country: पाकिस्तान की आर्थिक परिस्थिति के बारे में इस समय लगभग सभी जानते हैं, क्योंकि वह कर्ज में होने के साथ ही कंगाल भी हो चुका है. इसलिए अब वह अन्य देशों से मदद की गुहार भी लगा रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तान के अलावा और भी पांच ऐसे देश हैं जो काफी ज्यादा कर्ज में डूबे हुए हैं, जिनकी दशा बहुत ही दयनीय हो चुकी है अगर आप नहीं जानते हैं इनके बारे में तो चलिए जानते हैं...

1. जापान

कर्ज लेने के मामले में जापान सबसे आगे चल रहा है इस देश पर इस समय कुल 9.087 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का लोन है. अगर जीडीपी (GDP) के हिसाब से दुनिया में सबसे अधिक कर्ज डूबा हुआ ये देश है. इसकी जीडीपी इस समय करीबन 237% है. मतलब साफ है कि अगर जापान की GDP, 100 रुपये है तो उसके ऊपर 237 रुपये का कर्ज है.   

WhatsApp Group Join Now

2. ग्रीस

दूसरे देशों से पैसा उधार लेने के केस में ग्रीस भी बहुत आगे है. इसलिए यह देश दूसरे नंबर पर आता है. देखा जाए तो इस देश के ऊपर इस समय कुल 379 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कर्ज है, जिसके कारण इसकी GDP 177% पर पहुंच गई है.  

3. लेबनान

फिर बात करें तीसरे सबसे कर्ज में डूबे हुए मध्य-पूर्व में स्थित देश के बारे में जिसका नाम लेबनान है. देखा जाए तो इस देश पर इस समय 96.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कर्ज है, जिसके कारण लेबनान की GDP का 151% पर पहुंच गई है. 

4. इटली

वहीं अब बात करते हैं इटली की जो कि कर्ज लेने में चौथे नंबर पर आता है, जबकि इसकी गिनती खूबसूरत देशों में की जाती है फिर भी इसकी हालत खस्ता है. इटली इस समय कुल 2.48 ट्रिलियन डॉलर कर्ज में डूबा हुआ है, इसलिए इसकी जीडीपी 135% है. 

5. सिंगापुर

वहीं पांचवा ऐसा देश जहां पर सबसे अधिक लोग घूमने के लिए जाते हैं, क्योंकि यह बहुत ही प्यारा देश है लेकिन अफसोस की बात ये है कि इस पर भी जबरदस्त कर्ज है. सिंगापुर पर 1.7 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है. इसलिए इसकी जीडीपी 126% है. 

ये भी पढ़ें: बिजली के लिए तरस रही पाकिस्तान की जनता, इन शहरों में सुबह 7:34 बजे से छाया अंधेरा

Tags

Share this story