{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Tornado in US: अमेरिका में आए तूफान ने मचाई तबाही, कई बिल्डिंग क्षतिग्रस्त; 21 लोगों की दर्दनाक मौत

 

Tornado in US: अमेरिका के मध्य पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्र में आए भयानक तूफान ने तबाही मचा दी. बवंडर से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए. अरकंसास में कई घर और शॉपिंग सेंटर क्षतिग्रस्त हो गए. इलिनोइस में एक कंसर्ट के दौरान थिएटर की छत ध्वस्त हो गई. इस भयानक तूफान ने सभी के दिल में दहशत भर दी है. उत्तर पूर्वी अरकंसास इलाके में भी तबाही हुई है. अधिकारियों ने इस इलाके में दो लोगों की मौत होने की जानकारी दी है. कई घर ध्वस्त हो गए और उसके मलबे में लोग फंस गए.

अधिकारियों ने बताया कि इलिनोइस के बेलविडेरे में शुक्रवार रात अपोलो थिएटर की छत ध्वस्त हो गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक, अलग-अलग जगहों पर 60 से अधिक बवंडर का अलर्ट जारी किया गया है.

Tornado in US से तबाह हुई कई बिल्डिंग

इलिनोइस में मौसम के प्रकोप के दौरान चार और लोगों की मौत हुई है. जिसके साथ तूफान में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, अलग-अलग जगहों पर 60 से अधिक बवंडर का अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन द्वारा प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव अभियान चलाया गया है. साथ ही पीड़ित लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है.

अर्कांसस डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट के मुताबिक, क्रॉस काउंटी में लिटिल रॉक के पूर्वोत्तर में चार लोग मारे गए थे. वीन में, तस्वीरों से पता चलता है कि कई इमारतों को व्यापक क्षति हुई है. कुछ दिन पहले तेज तूफान ने जमकर तबाही मचाई थी. जिससे कई मकान गिर गए थे और इसके चलते कम से कम 23 लोगों की मौत हुई थी.

इसे भी पढ़ें: Donald Trump के समर्थन में उनके समर्थकों ने चलाया अभियान, 24 घंटे के अंदर जुटाया 4 मिलियन डॉलर का फंड