comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeदुनियाTurkey Earthquake: भारत से गए NDRF ने 6 साल की बच्ची की बचाई जान, गृहमंत्री अमित शाह बोले- गर्व है

Turkey Earthquake: भारत से गए NDRF ने 6 साल की बच्ची की बचाई जान, गृहमंत्री अमित शाह बोले- गर्व है

Published Date:

Turkey Earthquake: तुर्की में आये भूकंप से हर तरफ तबाही का मंजर है. अब तक 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हर तरफ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. भारत से गई NDRF की टीम भी तुर्की में तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है. इसी बीच भारत से गए NDRF की टीम ने गजियांटेप शहर के बेरेन में 6 साल की बच्ची की जान बचाई है. इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है. गृहमंत्री अमित शाह ने रेस्क्यू का वीडियो शेयर किया है. मलबे में दबे लोगों को तलाशने की कोशिश लगातार की जा रही है.

टीम IND-11 ने गजियांटेप शहर के बेरेन में बच्ची की जान बचाई है. इसे लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है और रेस्क्यू का वीडियो भी शेयर किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘Proud of our NDRF’. वहीं भारतीय सेना ने भूकंप से हताहत हुए लोगों की मदद के लिए आर्मी का फील्ड अस्पताल भी तुर्की के हेते शहर में लगाया है. यहां भूकंप से जख्मी लोगों का इलाज किया जा रहा है.

Turkey Earthquake में NDRF पर सभी को हुआ गर्व

NDRF की टीम ने मलबे से एक 6 साल की बच्ची को रेस्क्यू किया है. इस वीडियो को देखकर हर भारतीय को गर्व महसूस होगा. भूकंप के चलते 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. संकट की इस घड़ी में भारत सरकार ने तुर्की की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. भारत की तरफ से ऑपरेशन दोस्त के तहत रेस्क्यू टीम को भेजा गया है.

भारत की तरफ से तुर्को को मेडिकल सपोर्ट भी मुहैया कराई जा रही है. इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने बताया कि फिलहाल तुर्की में लगभग 3,000 भारतीय हैं. बेंगलुरु का एक व्यवसायी पिछले दो दिनों से लापता है. मंत्रालय ने कहा कि 850 लोग इस्तांबुल के आस-पास हैं, 250 अंकारा में हैं और बाकी लोग पूरे देश में फैले हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: Pakistan: हाथ फैलाए खड़े पाकिस्तान को कर्ज देने से IMF ने मुंह पर क्यों कर दिया मना? जानिए कारण

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...

PAN card: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना हो जाएगा आपका नुकसान

PAN card Aadhaar Link: आजकल  पैन कार्ड  बहुत जरूरी...

Indian Railways ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम, जारी की ये गाइडलाइन

I:ndian Railways: ट्रेन (Train) को भारत की लाइफलाइन माना जाता है।...