Turkey Election 2023: तुर्किये में फिर होगा चुनाव, कल हुए इलेक्शन में नही मिला किसी को बहुमत

 
Turkey Election 2023: तुर्किये में फिर होगा चुनाव, कल हुए इलेक्शन में नही मिला किसी को बहुमत

Turkey Election 2023: तुर्किये में रविवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं. जनता ने किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं दिया है. कश्मीर मामले में पाकिस्तान का समर्थन करने वाले रेसेप तैयप एर्दोगन की पार्टी AKP को 49.4% वोट मिले. वहीं, तुर्किये के गांधी कहे जाने वाले कमाल केलिकदारोग्लू की पार्टी CHP को 45.0% वोट मिले हैं. जबकि सत्ता में आने के लिए किसी भी पार्टी को 50% से ज्यादा वोट मिलने चाहिए.

https://twitter.com/spectatorindex/status/1657998474158419968?s=20

अब 28 मई को होगा फैसला

तुर्किये की अनादोलु एजेंसी के मुताबिक, अब देश में 28 मई को फिर से चुनाव होंगे. दोबारा चुनाव कराने की वजह यह है कि वोटों की काउंटिंग में कोई भी उम्मीदवार 50% से अधिक वोट हासिल नहीं कर पाया. जबकि, राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए  50% से अधिक वोट चाहिए होंगे. अनादोलू के शुरूआती परिणामों में तुर्की के मौजूदा राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन विपक्षी प्रतिद्वंद्वी कमाल केलिकदारोग्लू की तुलना में आगे थे, लेकिन फिर अंतर कम होता चला गया.

WhatsApp Group Join Now

भूकंप से मची तबाही का दिखा Turkey Election 2023 पर असर

गौरतलब है कि तु​र्किये में इसी साल फरवरी के महीने में 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था. उस भूकंप ने वहां करीब 50 हजार लोगों की जानें ले लीं. भूकंप का 11 शहरों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा था. जिनमें से 8 शहरों को एर्दोगन का गढ़ माना जाता है. पिछले 2 चुनावों में उन्हें इन शहरों से 60% से ज्यादा वोट मिले थे. मगर, इस बार एर्दोगन नहीं जीत पाए. भूकंप से तुर्किये की अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा बुरा असर पड़ा है. देश में विस्थापन और बेरोजगारी काफी बढ़ गई. लाखों लोग ऐसे हैं, जिनके पास अपने पक्के घर नहीं बचे हैं.

इसे भी पढ़ें: America पर छाया डिफॉल्टर होने का खतरा, मंदी को लेकर IMF ने दी अमेरिका को चेतावनी

Tags

Share this story