comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeदुनियाTurkey Syria Earthquake: भूकंप से फिर दहशत में आया तुर्की, 6.4 तीव्रता के महसूस हुए झटके; तीन की मौत

Turkey Syria Earthquake: भूकंप से फिर दहशत में आया तुर्की, 6.4 तीव्रता के महसूस हुए झटके; तीन की मौत

Published Date:

Turkey Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया के सीमावर्ती क्षेत्र में सोमवार को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. अबकी बार भूकंप की तीव्रता 6.4 रिएक्टर दर्ज की गई है. सोमवार को आए भूकंप में तीन लोगों की मौत हो गई. करीब 200 लोग घायल हो गए. 6 फरवरी को 7.4 तीव्रता के महाविनाशकारी भूकंप के बाद एक बार फिर तुर्की में दहशत का माहौल है. कई इमारतों में दरारें भी आ गई हैं. दो हफ्ते पहले ही तुर्की और सीरिया में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे, जिसमें 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के झटकों के बाद अब तक 32 आफ्टरशॉक्स महसूस किए गए हैं.

इस भूकंप के कई घंटे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तुर्की की यात्रा पर कहा था कि 6 फरवरी को आए भूकंप और उसके बाद के झटकों के मद्देनजर बचाव अभियान के रूप में वाशिंगटन “जब तक संभव होगा” मदद करेगा. भूकंप के बाद कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने की खबर मिली है.

Turkey Syria Earthquake
Turkey Syria Earthquake

Turkey Syria Earthquake से दहशत का माहौल

भूकंप आने के बाद दियारबाकिर के निवासी सड़कों पर आए. तुर्की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि पिछले भूकंपों से क्षतिग्रस्त हुई कई इमारतों को और नुकसान हुआ है. तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने चेतावनी दी है कि भूकंप के बाद समुद्र में 50 सेमी तक लहरें बढ़ सकती हैं.

तुर्की में 6.4 के जोरदार झटकों ने सभी को डरा दिया है. लोगों में डर का माहौल है. अब ये डर इसलिए है क्योंकि पिछला भूकंप विनाशकारी था. तुर्की में कई दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और लगातार शव बाहर निकाले गए. इस रेस्क्यू मिशन में भारत ने तुर्की की बड़ी मदद की थी. NDRF की कई टीमें भेजी गईं, राहत सामग्री भी लगातार पहुंचाई गई. भारतीय सेना ने तो तुर्की में अपने अस्पताल भी बना लिए थे जहां पर घायलों को उपचार मिला.

इसे भी पढ़ें: Russia Ukraine War: राष्ट्रपति बाइडेन ने युद्ध के बीच कीव की धरती पर रखा कदम, कहा- ‘हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं’

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

PM Modi और जापान के पीएम में दिखी बॉन्डिंग! गोलगप्पे, लस्सी और आम पन्ना का चखा स्वाद

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Moto G32 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 22 मार्च को होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

Moto G32: मोटोरोला अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन 22 मार्च को...