Turkey Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में आए भयानक भूकंप से अब तक 41000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 200 से कम जगहों पर बचाव कार्य अभी भी जारी है. वहीं तुर्की के बचावकर्मियों द्वारा विनाशकारी भूकंप के करीब 12 दिन बाद शुक्रवार को 45 वर्षीय एक व्यक्ति को मलबे से जिंदा निकाला गया. ठंड के मौसम में मलबे के नीचे बचाव दल पूरे हफ्ते जीवित बचे लोगों को ढूंढता रहा. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में जिंदा बचने वालों की संख्या घटकर मुट्ठी भर रह गई है.
सीरियाई सीमा के पास एक दक्षिणी प्रांत हाटे में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के 278 घंटों के बाद हकन यासिनोग्लू नाम के व्यक्ति को बचाया गया था. सोशल मीडिया पर दिख रही तस्वीरों में बचावकर्मी सावधानी से एक व्यक्ति को एक इमारत के खंडहरों के बीच स्ट्रेचर पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Turkey Syria Earthquake से हर तरफ तबाही का मंजर
बता दें कि तुर्की में भूकंप से करीब 6000 इमारतें तबाह हो गई हैं. जबकि सीरिया में 400 इमारतें पूरी तरह से जमींदोज हो गईं, जबकि 1220 से ज्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचा है. तुर्की में 3 महीने तक इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है. यहां सभी स्कूलों को 13 फरवरी तक बंद कर दिया गया है. सभी सरकारी इमारतों को शेल्टर होम बनाया गया है.
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने कहा कि अब तक 70 देश और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठन मदद के लिए आगे आए हैं. यह तुर्की ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए बड़ी आपदा है. तुर्की में 10,000 कंटेनर को शेल्टर बनाने की तैयारी की गई है.
बता दें कि भूकंप ने तुर्की और सीरिया में 41,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है, हजारों अन्य घायल हो गए हैं और लाखों लोगों को ठंड के तापमान में आश्रय के बिना छोड़ दिया गया है. तुर्की के 11 प्रांतों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. तुर्की के अधिकारियों ने कहा है कि तीन प्रांतों अदाना, किलिस और सानलिउर्फा में बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Delhi: शोक के कारण तुर्की के दूतावास का झुकाया गया आधा झंडा, 10 प्रांतों में 3 महीनों तक लगी इमरजेंसी