अमरीकी-इजराइल रक्षा समझौते पर भड़के एर्दोग़ान कहा: 'आपके हाथ खून से सने हुए है'

 
अमरीकी-इजराइल रक्षा समझौते पर भड़के एर्दोग़ान कहा: 'आपके हाथ खून से सने हुए है'

इजरायल और फिलस्तीन के बीच मिसाइल और रॉकेट्स के द्वारा हिंसा लगातार जारी है. इस बीच तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोग़ान ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पर बड़ा जवाबी हमला किया है. उन्होंने कहा है कि इज़रायल का साथ देने वाले बाइडन के हाथ खून से सने हैं.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से एर्दोग़ान दुनिया के तमाम नेताओं से इज़रायल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने मौजूदा संघर्ष को लेकर अमेरिका और ऑस्ट्रिया की सीधे तौर पर कड़ी आलोचना की है.

इजराइल-अमरीकी रक्षा समझौते पर भड़के एर्दोग़ान

समाचार एजेंसी रॉटर्स के मुताबिक राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोग़ान ने एक कैबिनेट बैठक के दौरान बाइडन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इज़रायल को हथियार बेचने को लेकर अमेरिका की आलोचना की. गौरतलब है सोमवार को अमेरिकी सरकार ने इज़रायल को 735 मिलियन डॉलर के हथियार बेचने को मंजूरी दी है.

WhatsApp Group Join Now

इस समझौते पर एर्दोग़ान ने कहा, 'आपने मुझे ये कहने के लिए बाध्य किया है कि आप अपने खूनी हाथों से इतिहास लिख रहे हैं. गाज़ा में हमले के दौरान सैकड़ों और हज़ारों की संख्या में लोग शहीद हो रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: Miss Universe 2020- म्यांमार की Thuzar Wint Lwin ने दुनिया से म्यांमार के साथ खड़े होने की अपील

Tags

Share this story