अमेरिका के हवाई में आए भूकंप के दो झटके तो दहशत में आ गई जनता, वैज्ञानिकों ने बताया क्यों हिली धरती

 
अमेरिका के हवाई में आए भूकंप के दो झटके तो दहशत में आ गई जनता, वैज्ञानिकों ने बताया क्यों हिली धरती

अमेरिका (America) के हवाई शहर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. जानकारी मिल रही है हवाई में भूकंप (Earthquake in Hawaii) के दो झटकों महसूस किए गए हैं जिससे वहां के स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं. भूकंप के ये दो झटके 20 मिनट के अंदर ही आए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ही झटके काफी तीव्रता वाले थे.हालांकि राहत वाली बात ये है कि इन झटकों से किसी की कोई भी नुकसान नहीं हुआ है.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) से मिली जानकारी के मुताबिक हवाई में रविवार को दोपहर में महसूस किया गया पहला भूकंप का झटका 6.1 की तीव्रता का था. इसका केंद्र 17 मील दूर दक्षिण में स्थित बिग आइलैंड था. फिर 20 मिनट बाद आया दूसरा झटके की तीव्रता 6.2 थी और ये भी इसी इलाके में दर्ज हुआ है.

WhatsApp Group Join Now

हवाई में आए इन झटकों की वजह से यहां के करीब 2,000 लोग दहशत में आ गए हैं. होनोलुलु की नेशनल वेदर सर्विस ने बताया हैकि इन झटकों के बाद से सुनामी का कोई खतरा नहीं है. हवाई में पिछले करीब 10 दिनों में 15 ऐसे भूकंप आ चुके हैं जिनकी तीव्रता 6 या इससे ज्‍यादा दर्ज हुई है. ये सभी झटके 62 मील के दायरे के अंदर महसूस किए गए हैं. मगर झटके इतने तगड़े थे कि अलमारियों में रखा हुआ सामान नीचे गिर गया है.

इस कारण महसूस किए गए झटके

यूएसजीएस का कहना है कि हवाई में स्थित किलाऊआ ज्‍वालामुखी के फटने के बाद ये झटके महसूस किए गए हैं. यह‍ ज्‍वालामुखी वर्तमान समय में धरती पर सबसे सक्रिय ज्‍वालामुखी है. पिछले महीने ये फिर से धधकने लगा है. इसकी कारण ही लावा और धुंआ आसपास के इलाकों में फैल गया है. ज्‍वालामुखी में विस्‍फोट हेलमाउमाऊ क्रेटर में हुआ है और इसे हवाई ज्वालामुखी नेशनल पार्क के अंदर ही नियंत्रित कर लिया गया है.

इस मुस्लिम देश में टीवी पर महिला-पुरुष के संबंधों को दिखाने वाले दृश्य नहीं दिखाएं जाएंगे

https://youtu.be/f_7Tz6IMgzg

ये भी पढ़ें: भारत और यूरोप समेत कई देशों पर आखिर क्यों मंडरा रहा ‘बिजली संकट’ का खतरा? जानिए कारण

Tags

Share this story