F-35 Fighter Jet: आखिर कहां लापता हुआ अमेरिकी नौसेना का लड़ाकू विमान F-35, खोजने के लिए मांगी जनता से मदद

रिपोर्ट के अनुसार विमान में सवार पायलट, जिसने हादसे से पहले कूदकर अपनी जान बचाई है। उसकी हालत स्थिर है और फिलहाल अस्‍पताल में उनका इलाज जारी है
  
South Carolina


F-35 fighter jet :अमेरिकी नौसेना का एक लड़ाकू विमान F-35 गायब हो गया है। विमान का अंतिम लोकेशन दक्षिण कैरोलिना के जेबी चार्ल्सटन के उत्तर में लेक मोल्ट्री और लेट मैरियन के आसपास था। विमान उड़ रहा था इसी दौरान ऐसी खराबी आ गई कि पायलट को इजेक्ट करना पड़ा।लड़ाकू विमान कहां गिरा इसके बारे में जानकारी नहीं है। अब अमेरिकी सेना के सामने बड़ी चुनौती उसे खोजने की है। F-35 अमेरिका का अत्याधुनिक फाइटर जेट है। यह स्टील्थ विमान है। इसका मतलब है कि विमान रडार की पकड़ में नहीं आता। पांचवीं पीढ़ी के इस विमान में बेहद खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। विमान के गायब होने पर अब खतरा यह कि विमान के पुर्जे कहीं अमेरिका के दुश्मन देशों के हाथ न लग जाएं। इसके चलते विमान खोजने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।


पायलट ने विमान से कूदकर बचाई जान 

रिपोर्ट के अनुसार विमान में सवार पायलट, जिसने हादसे से पहले कूदकर अपनी जान बचाई है। उसकी हालत स्थिर है और फिलहाल अस्‍पताल में उनका इलाज जारी है. विमान के गायब होने पर अमेरिका की चिंता यह है कि विमान के पुर्जे कहीं अमेरिका के दुश्मन देशों के हाथ न लग जाएं। ऐसे में विमान को लेकर खोज अभियान व्यापक स्तर पर चलाई जा रही है। 

नागरिकों से मांगी गई मदद 

जेट के बारे में जानकारी देने के लिए नंबर जारी किया गया है। साथ ही जेबी चार्ल्सटन बेस डिफेंस ऑपरेशंस सेंटर से संपर्क करने का आग्रह किया गया है। ज्वाइंट बेस चार्ल्सटन ने एक ट्विट में लिखा है, "यदि आपके पास कोई जानकारी है, तो कृपया बेस डिफेंस ऑपरेशंस सेंटर को कॉल करें. " बेस के अधिकारी चार्ल्सटन शहर के उत्तर में दो झीलों के आसपास इसकी तलाश कर रहे हैं. इसके साथ ही दक्षिण कैरोलिना के न्‍याय विभाग का एक हेलीकॉप्टर भी तलाश में जुटा हुआ है।
 

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी