ब्रिटेन सरकार का ऐलान, यूक्रेनी शरणार्थियों को अपने घरों में जगह देने वालों को मिलेंगे 350 पाउंड

 
ब्रिटेन सरकार का ऐलान, यूक्रेनी शरणार्थियों को अपने घरों में जगह देने वालों को मिलेंगे 350 पाउंड

रूस और यूक्रेन के बीच खूनी जंग पिछले कई दिनों से जारी है. इस कारण यूक्रेन में रह रहे लोग अपना घर छोड़कर दूसरे देश जाने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में ब्रिटेन सरकार ने अपने देश के दरवाजे के यूक्रेनी शरणार्थियों के लिए खोल दिए हैं. ब्रिटेन सरकार (Britain Government)ने बड़ा फैसला हुए कहा है कि जो लोग अपने घरों में यूक्रेनी शरणार्थियों को जगह देंगे सरकार उन्हें 350 पाउंड यानि भारतीय रुपये में उसे 34,930.30 रुपये मिलेंगे.

दरअसल, ब्रिटेन के आवास मंत्री माइकल गोव ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि जो लोग यूक्रेनी शरणार्थियों (Ukrainian refugees) को अपने घरों में आश्रय देते हैं. ब्रिटेन सरकार उन लोगों या परिवारों को 350 पाउंड (456 अमेरिकी डॉलर) प्रति महीने का भत्ता देगी.

WhatsApp Group Join Now

हजारों शरणार्थी को योजनाओं का देंगे लाभ

इस दौरान आवास मंत्री ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि हजारों शरणार्थी अतिरिक्त योजनाओं से लाभान्वित होंगे, जिसमें स्थानीय परिषदों के लिए प्रति व्यक्ति 10,000 पाउंड (13,000 अमेरिकी डॉलर) का अनुदान शामिल किया जाएगा. जिससे यहां आने वाले लोगों की अतिरिक्त जरूरतों को पूरा कर सकें.

आवास मंत्री का कहना है कि योजना के अनुसार स्पांसर के रूप में कार्य करने वाले व्यक्ति एक नामित यूक्रेनी व्यक्ति या परिवार को उनके साथ अपने घर में किराए पर मुक्त रहने के लिए, या एक अलग संपत्ति देने में सक्षम होंगे. गोव ने स्काई न्यूज को बताया कि यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए, स्थानीय अधिकारियों को प्रति व्यक्ति 10,000 पाउंड से अधिक उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: इरपिन में अमेरिकी पत्रकार की निर्मम हत्या के बाद यूक्रेन ने रूस पर लगाया संगीन आरोप

परमाणु युद्ध के लिए कौन-सा देश है सबसे दमदार? भारत के पास कितने परमाणु हथियार?

https://youtu.be/Ktp9Aaj55jE

Tags

Share this story