UK PM: ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर लंकाशायर पुलिस ने 100 पाउंड का जुर्माना लगाया है. ऋषि सुनक ने चलती कार में पीछे वाली सीट पर बैठकर एक वीडियो बनाया था. सीट बेल्ट ना लगाने की गलती पर उन्होंने गुरुवार को माफी भी मांगी थी.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से एक बयान में कहा गया, ‘सुनक ने पूरी तरह से अपनी गलती मानकर माफी मांग ली है. वह जुर्माना देने के लिए तैयार हैं.’ ब्रिटिश के PM ने जब यह वीडियो बनाया तब वह उत्तरी इंग्लैंड के लांकशायर में थे.

UK PM पर पुलिस ने लगाया जुर्माना
लंकाशायर पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. हालांकि, इसमें PM सुनक के नाम का जिक्र नहीं किया. पुलिस ने लिखा, ‘सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लंकाशायर में एक चलती कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने पर (शुक्रवार, 20 जनवरी) को लंदन के एक 42 साल के व्यक्ति पर जुर्माना लगाया गया है.
ब्रिटेन में अगर कोई पैसेंजर सीट बेल्ट नहीं पहनता तो उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगता है. अगर मामला कोर्ट में जाता है तो उस पर 50 हजार हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है. ऋषि सुनक ने उत्तर पश्चिम की यात्रा के दौरान इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने कार में सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. इस पर पुलिस ने कहा था कि वो इसकी जांच करेगी. शुक्रवार देर रात पुष्टि के बाद पुलिस ने जुर्माना लगाया है.
इसे भी पढ़ें: डिजिटली लेनदेन में भारत ने रचा इतिहास! अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों को छोड़ा पीछे, जानें कितना हुआ ट्रांजैक्शन