रूस से कल के हमले का बदला लेगा यूक्रेन! युद्ध की तैयारी कर रही आर्मी को हथियार देगा अफीक्रा

 
रूस से कल के हमले का बदला लेगा यूक्रेन! युद्ध की तैयारी कर रही आर्मी को हथियार देगा अफीक्रा

Russia-Ukraine War: रूस के कल के अचानक हमले के बाद यूक्रेन पूरी तरह से बौखला गया है क्योंकि इस बात की जरा सी भी उम्मीद नहीं थी कि रूस उसके कई सारे शहरों पर ऐसे ताबड़तोड़ हमले कर देगा. वहीं इस हमले का बदला लेने की तैयारी में यूक्रेन लग गया है जिसमें उसकी मदद के लिए अब अफ्रीका मैदान में आ गया है. बताया जा रहा है कि अब युद्ध के लिए अफ्रीका यूक्रेन को हथियार देगा.

दरअसल, रूस ने कल देर रात को यूक्रेन पर भयानक मिसाइलों कर से हमला कर दिया था जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि रूस यूक्रेन पर ताबड़तोड़ अटैक कर रहा है. इस हमले की जानकारी देते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया है कि रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन के बखमुत शहर को ‘नष्ट’ कर दिया है.

WhatsApp Group Join Now

'रूस कर रहा जीतने का प्रयास'

यूक्रेनी सेना ने भी शनिवार को बताया कि रूस की ओर से देश के कई हिस्सों में मिसाइल, रॉकेट और हवाई हमले किए गए, जिन्हें वह महीनों से जारी प्रतिरोध के बावजूद जीतने का प्रयास कर रहा है. बता दें कि इस युद्ध में रूस का ध्यान अब यूक्रेन के उन चार प्रांतों पर केंद्रित हो गया है जिन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गत सितंबर में कब्जे करने का दावा कर रखा है.

पुतिन की खुली चेतावनी, धरती से मिटा देंगे नामोंनिशान

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश किसी मुल्क पर पहले परमाणु हमला नहीं करेगा लेकिन अगर किसी देश ने रूस पर परमाणु अटैक करने का प्रया किया तो रूस उसका धरती से नामोंनिशान मिटा देगा. रूस के हथियारों के बेड़े में एक से बढ़कर एक अत्याधुनिक हाइपरसोनिक हथियार हैं, जो इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि दुश्मन के हमले का सटीक और कठोरता से तुरंत जवाब दिया जा सके. 

ये भी पढ़ें: यहां के नागरिकों की उम्र हो जाएगी कम! जानें कैसे होगा ये ‘चमत्कार’

Tags

Share this story