अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सेना की शुरू हुई वापसी, राष्ट्रपति बिडेन ने युद्धसमाप्ति की घोषणा

 
अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सेना की शुरू हुई वापसी, राष्ट्रपति बिडेन ने युद्धसमाप्ति की घोषणा

अमेरिका ने अफगानिस्तान में चले सबसे लंबे युद्ध को समाप्त करने का ऐलान कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा हम अमेरिका के सबसे लंबे युद्ध को समाप्त करने जा रहे हैं और अफगानिस्तान से हमारे सैनिकों की अंतिम टुकड़ी को वापस बुला रहे हैं.

राष्ट्रपति बिडेन ने साथ ही कहा कि अब अल कायदा लगभग खत्म हो चुका है, इसके बावजूद अमेरिका उन आतंकवादी समूहों से खतरे के बारे में सतर्क रहेगा, जो दुनिया भर के लिए कैंसर की तरह थे. गौरतलब है अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने ये बात ओसामा बिन लादेन की 10वीं बरसी के मौके पर कहीं.

https://twitter.com/ANI/status/1388923335145267201?s=20

साथ ही प्रेसीडेंट बिडेन ने कहा कि 'हम अफगानिस्तान में किसी भी खतरे और धमकी की निगरानी करेंगे और उसे रोकने की कार्रवाई करेंगे. हम अपने देश और मातृभूमि के साथ ही दुनिया भर के सहयोगियों के साथ हमारे हितों के संरक्षण के लिए आतंकवादी खतरों का मुकाबला करते रहेंगे और ये जारी रहेगा.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति का आदेश: कोरोना से लड़ रहे भारत को हर संभव मदद की हो आपूर्ति

Tags

Share this story