China के नापाक इरादे का अमेरिका ने जारी किया VIDEO, देखिए आसमान में चीनी की चालाकी

 
China के नापाक इरादे का अमेरिका ने जारी किया  VIDEO, देखिए आसमान में चीनी की चालाकी

चीन भारत के साथ अमेरिका से भी दुश्मनी करने का मन बना रहा है। अमेरिका ने आरोप लगाया है कि अंतर्राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में दक्षिण चीन सागर के ऊपर चीन के एक लड़ाकू विमान ने आक्रामक रुख अख्तियार किया है। इस संबंध में अमेरिका ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें चीन के विमान को अमेरिकी विमान के बेहद करीब से गुजरता देखा जा सकता है। देखिए वीडियो 

https://twitter.com/INDOPACOM/status/1663628853800239104?s=20
अमेरिका के सैन्य कमांडर का बयान सेना रहे तैयार 

अमेरिका के सैन्य कमांडर का कहना है कि चीन का J-16 विमान 26 मई को अमेरिकी विमान के सामने जानबूझकर पैंतरेबाजी करते गुजरा, जिसकी वजह से अमेरिकी आरसी-135 विमान को टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा.इस संबंध में जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह चीन का लड़ाकू विमान अमेरिकी विमान के बिल्कुल करीब से गुजरता है। इससे अमेरिकी विमान पूरी तरह से हिलने लगता है। यूएस इंडो पैसिफिक कमांड ने ट्वीट कर बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कानून जहां कहीं भी उड़ान की अनुमति देगा, हम वहां सुरक्षित और जिम्मेदारी से उड़ान भरेंगे।
 

 
चीन ने अमेरिका को दिया जवाब

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने बुधवार को प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि चीन अपनी संप्रभुता की रक्षा करने के लिए जरुरी कदम उठाता रहेगा। चीन क्षेत्र में मौजूद दूसरे देशों के साथ मिलकर दक्षिण चीन सागर में शांति स्थापित करने के लिए काम करेगा. लेकिन अमेरिका को इस तरह उकसाना नहीं चाहिए। दरअसल अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर के ऊपर चीन के विमान की गतिविधियों को अनावश्यक रूप से आक्रामक बताते हुए कहा है कि चीन बीते साल पांच साल में अधिक आक्रामक हुआ है। वहीं, चीन का कहना है कि दक्षिण चीन सागर पर उसका अधिकार है. लेकिन चीन के इस दावे को अंतर्राष्ट्रीय तौर पर मान्यता नहीं मिली है।

इसे भी पढ़ें: America पर छाया डिफॉल्टर होने का खतरा, मंदी को लेकर IMF ने दी अमेरिका को चेतावनी

Tags

Share this story