{"vars":{"id": "109282:4689"}}

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के बयान से मची खलबली! बोले-'रूस की नहीं यूक्रेन की मिसाइलें गिरी पोलैंड में'

 

Russia-Ukraine War: रूस ने कल यूक्रेन के 12 शहरों पर मिसाइलें दागी हैं, जिसमें से कुछ मिसाइलें नोट क्षेत्र पोलैंड में गिरी है जिसकी वजह से दो लोगों को मौत हुई है. वहीं इस हमले पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें वह कह रहे हैं कि 'पोलैंड पर गिरी मिसाइलें यूक्रेन की थी, न कि रूस की'. जबकि पोलैंड ने खुद मिसाइलों को देखने के बाद इस बात की पुष्टि की है वह रूस की हैं.

जबकि देखा जाए तो शुरुआत से ही अमेरिका रूस के खिलाफ खड़ा है. साथ ही युद्ध में वह यूक्रेन का साथ लगाकार साथ दे रहा है लेकिन अब इस बयान से एक बार खलबली मच गई है. वहीं, पोलैंड पर रूसी मिसाइलों के हमले का रूस के रक्षा मंत्रालय ने खंडन किया है और कहा कि रूसी मिसाइलों ने पोलिश क्षेत्र में हमला किया. इस रिपोर्ट के बारे में बताते हुए इसे "युद्ध की बढ़ती स्थिति के बीच जानबूझकर एक उकसावे" के रूप में वर्णित किया है.

पोलैंड बोला-'यहां गिरी मिसाइल रूस की है'

इसके अलावा समाचार एजेंसी एएनआई ने पता चला है कि पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने उसके क्षेत्र में गिरे रॉकेट के रूस में बने होने की पुष्टि की है. वहीं पोलैंड द्वारा नाटो के अनुच्छेद 4 के आधार पर किए गए अनुरोध के तहत नाटो में शामिल सदस्य देशों के राजदूत आज इस मामले में बैठक करेंगे. नाटो के अनुच्छेद 4 के अनुसार, सदस्य किसी सदस्य देश की सुरक्षा से संबंधित चिंता का कोई भी मुद्दा उठा सकते हैं.

'दुनिया को आतंकी रूस से सुरक्षित करना चाहिए'

हमले को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलादिमिर जेलेंस्की का कहना है कि 'मिसाइलें गिरने के बाद पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रजेज डूडा के साथ फोन पर बातचीत हुई, रूसी मिसाइल हमले में पोलिश नागरिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, हमने मामले से संबंधित उपलब्ध जानकारियों साझा किया और फिर वह कहते हैं कि दुनिया को आतंकी रूस से पूरी तरह सुरक्षित किया जाना चाहिए'.

ये भी पढ़ें: रूस का बड़ा हमला! यूक्रेन के 12 शहरों में फिर दनादन दागी मिसाइलें, चारोओर छाया अंधरा! जानें अपडेट