अमेरिकी रिपोर्ट में हुआ खुलासा, वैज्ञानिक बदल रहे थे 'Virus', इंसानों को संक्रमित करने का था प्रयास

 
अमेरिकी रिपोर्ट में हुआ खुलासा, वैज्ञानिक बदल रहे थे 'Virus', इंसानों को संक्रमित करने का था प्रयास

अमेरिकी रिपब्लिकंस (US Republicans) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में एक चौंका देने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में एक ऐसी बात सामने आई है जो हर किसी को डरा देंगी. रिपोर्ट के मुताबिक चीन के वुहान इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी के वैज्ञानिक कोरोना वायरस (Coronavirus) को बदलने का प्रयास कर रहे थे जिससे इसे इंसानों को संक्रमित कर सके. इससे पहले भी रिपोर्ट में दावा कर बताया गया था कि पूरी दुनिया में फैलने वाला कोरोना वायरस चीन की वुहान लैब से लीक हुआ था.

समाचार एजेंसी रॉयटर ने अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी के सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है. जानकारी के मुताबिक वायरस को बदलने का काम गोपनीय तरीके से किया जा रहा था. आपतो बता दें कि चीन भले ही वुहान की लैब से इस वायरस के फैलने से इंकार करे लेकिन 2019 में कोरोना का पहला संक्रमित व्यक्ति वुहान में ही पाया गया था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1422186546078228483

अमेरिकी रिपोर्ट में दावा कर बताया गया है कि अमेरिकी विशेषज्ञ और चीन व अमेरिका के सरकारी फंड की जरिए यह काम चल रहा था. यह रिपोर्ट अमेरिकी पार्टी के सांसद व सदन की विदेश मामलों की कमेटी के प्रमुख माइक मैकॉल ने पेश की है. रिपोर्ट में आग्रह किया गया है कि कोरोना वायरस का मूल पता लगाने के लिए बहुदलीय जांच होना चाहिए. क्योंकि इससे लाखों लोगों की जान जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की पत्नी कैरी दूसरी बार बनेगी माँ, कैरी के भावुक पोस्ट से हुआ खुलासा

Tags

Share this story