Viral news: यूं तो दुनिया में एक से एक ऐसी अजीबोगरीब चीजें मौजूद हैं, जिन्हें देखने मात्र से ही व्यक्ति का सिर चकरा जाता है. वही ऐसी ही एक विचित्र जगह है साउथ अफ्रीका के Broederstroom में, जिसके बारे में जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे. जी हां…जोहान्सबर्ग (johannesburg) से करीब 45 मील दूर पर एक ऐसी जगह है जहां एक उल्टा- पुल्टा घर देखने को मिलता है. इस घर की बात करें तो यह पूरा घर उल्टा बना हुआ है, यानि नीचे की चीजें ऊपर और ऊपर की चीजें नीचे रखी हुई हैं.
जाहिर है सुनने में तो यकीन नहीं होता, लेकिन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि छत की जगह पर फर्श और फर्श की जगह पर छत है. इस घर को जो भी देखता है वह चक्कर में पड़ जाता है कि आखिर ये घर हवा में कैसे लटका हुआ है.
जोहान्सबर्ग के उत्तर में करीब 75 किलोमीटर दूर हर्टबीस्टपोर्ट के पास ये घर मौजूद है, जो अब इस इलाके का टूरिस्ट प्लेस बन चुका है. इस अनूठे अजीबो गरीब घर को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. बता दें कि इस घर के आर्किटेक्ट को देखकर भी कई पर्यटक चौंक जाते हैं.
ग्रेविटी को मात देते हुए तमाम उपकरणों के साथ इस घर के रसोईघर को भी उल्टा ही बनाया गया है. जिसे देख कर आपको लगेगा कि मानो लोग उलटे खड़े हैं, जबकि उल्टा घर बना है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे सोफे और कुर्सियां घर की छत पर लटके हैं.
अगर आप अपनी आम जिंदगी से बोर हो रहे हैं तो यहां आकर आपको कुछ अनोखा देखने को मिल सकता है. जिससे आपका सिर तो चक्कर आएगा ही,साथ ही दिमाग को झटका भी लगेगा कि आखिर ये कैसे संभव है. इस अद्भुत जगह को देखने का वक्त सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक का है. जिसके लिए आपको टिकट लेना होता है.