रूस में वायरस से हजारों पक्षियों की हुई मौत? समुद्र के किनारे मिल रहे शव, जानें क्या है पूरा मामला

 
रूस में वायरस से हजारों पक्षियों की हुई मौत? समुद्र के किनारे मिल रहे शव, जानें क्या है पूरा मामला

देश ही नहीं बल्कि दुनिया में आतंक मचाने वाला कोरोना वायरस अभी तक इसानों पर वार कर रहा था. लेकिन अब रूस में एक नए वायरस के संकेत मिल रहे हैं जिससे इंसानों की नहीं पक्षियों की मौत हो रही है. हालांकि वैज्ञानिक इस पर रिसर्च कर रहे हैं कि आखिर हजारों की संख्या में इन पक्षियों की मौत कैसे हुई है. इन दिनों पक्षियों की इस रहस्मयी मौत का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

रूस (Russia) के क्रीमिया में अजोव सागर के किनारे अराबात स्पिट (Arabat Spit) पर मरे हुए पक्षियों के शव देखे जा सकते हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. आपको बता दें कि समुद्र तट पर कम से कम 7000 काले गर्दन वाले ग्रीब्स, समुद्री कबूतर और गुल मृत पाए गए हैं. जिससे चारोतरफ कोहराम मचा हुआ है. साथ ही वहां के लोग भी इसको लेकर काफी परेशान हैं.

WhatsApp Group Join Now

पक्षियों का तांत्रिक यंत्र हो रहा है खराब

वहीं क्रीमियन फेडरल यूनिवर्सिटी के ग्रिगोरी प्रोकोपोव ने कहा कि हमने बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत दर्ज की है, जिनका आंकड़ा हजारों में हैं. वहीं वैज्ञानिकों का मानना है कि एक नया वायरल संक्रमण बड़े पैमाने पर पक्षियों की मौत का कारण हो सकता है. वीडियो में एक पक्षी को गोल-गोल घूमते हुए देखा जा गया था, जिसका तंत्रिका तंत्र खराब हो गया था. वहीं प्रोकोपोव ने कहा कि वह एक पक्षी के व्यवहार की जांच करने में कामयाब हुए थे, जो बीमार था और बाद में मर गया.

प्रोकोपोव ने बताया कि सबसे अधिक संभावना है कि यह किसी प्रकार का वायरस हो सकता है. लेकिन पशु चिकित्सों की जांच के आधार पर ही अंतिम नतीजे पर पहुंच सकते हैं. संक्रामक रोग के कारकों के लिए उन्होंने ‘जहर और इकोलॉजिकल सिचुएशन’ दोनों की संभावना जताई है. स्थानीय लोगों ने पक्षियों की मौत के लिए क्षेत्र में उच्च स्तर के प्रदूषण को जिम्मेदार ठहराया है. आपको बता दें कि इससे पहले रिपोर्ट्स ने इलाके में उच्च स्तर के मरक्यूरी का संकेत दिया था.

कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री तक का सफर, राजनीति के शीर्ष पर 20 सालों से अजय हैं PM Modi

https://youtu.be/xs9ajpZ0AyM

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के सबसे बड़े “ग़ुलाम” डाकू की रोमांचक कहानी, शिकंजे में करने के लिए पाक सेना उतारी गई थी

Tags

Share this story