comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeदुनियाVladimir Putin इस आलिशान बंगले में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गुजारते हैं हसीन पल, जानें कैसा है ये महल

Vladimir Putin इस आलिशान बंगले में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गुजारते हैं हसीन पल, जानें कैसा है ये महल

Published Date:

Vladimir Putin ने अपनी गर्लफ्रेंड एलिना कबेवा के लिए आलीशान महल बनवाया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस की राजधानी मॉस्को से 250 मील दूर वल्दाई के एक जंगल में पुतिन ने एक आलिशान बंगला बनवाया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी जिमनास्ट प्रेमिका अलीना काबेवा और उनके बच्चों के साथ एक लक्जरी पैलेस में रह रहे हैं. पहली बार आलिशान महल के अंदर के इंटीरियर की तस्वीरों का दावा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन ने गर्लफ्रेंड एलिना के लिए 13 हजार स्क्वायर फीट में करीब 990 करोड़ रुपए से यह विला तैयार कराया है. इसमें वुडन वर्क किया गया है और रूबी जडे़ झूमर लटके हैं.

Putin Bunglow
Putin Bunglow

पुतिन की जिमनास्ट गर्लफ्रेंड के लिए बनवाए गए महल के अंदर रखी कुर्सियां सोने की हैं. महल के ग्राउंड फ्लोर पर स्विमिंग पूल, हमाम और जकूजी भी है. इस भव्य पैलेस के आसपास पुतिन की 70 एकड़ की जमीन है. साल 2020 में, पुतिन ने अपने पार्टनर काबेवा के लिए एक नई संपत्ति का निर्माण शुरू किया, जो ‘गोल्डन हाउस’ के करीब है.

Putin and Alina
Putin and Alina

Vladimir Putin का कैसा है ये आलिशान महल

एलिना पुतिन की गर्लफ्रेंड हैं. हालांकि, पुतिन ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर ये बात नहीं की है. एलिना की पुतिन के साथ नजदीकियों और बच्चों की खबरें मीडिया में आती रहती हैं. एलिना एक रूसी राजनेता, मीडिया मैनेजर और एक रिटायर्ड रिदमिक जिम्नास्ट हैं. उन्होंने अपने करियर में 2 ओलंपिक मेडल, 14 वर्ल्ड चैंपियनशिप और 21 यूरोपियन चैंपियनशिप मेडल अपने नाम किए.

Putin Bunglow
Putin Bunglow

इस आलिशान महल में हर तरह की सुविधा उपलब्ध है. पहली बार आलिशान महल के अंदर के इंटीरियर की तस्वीरों का दावा किया गया है. पूरी जमीन कभी पेड़ों की नर्सरी हुआ करती थी. यहां नेशनल पार्क बनाने के लिए बड़ी संख्या में कोनिफर्स के पौधे लगा गए थे. पुतिन और काबेवा के पैलेस के कुछ ही दूरी पर एक भव्य स्पा कॉम्प्लेक्स है, जिसमें एक सोलारियम, एक क्रायो चैंबर, एक 25-मीटर का स्विमिंग पूल, एक हमाम, एक सौना, एक मड रूम आदि बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Italian PM Giorgia Meloni: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी की तारीफों के बांधे पुल वीडियो में सुनिए क्या कहा

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...

PAN card: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना हो जाएगा आपका नुकसान

PAN card Aadhaar Link: आजकल  पैन कार्ड  बहुत जरूरी...