आमतौर पर हम आए दिन कोई ना कोई ऐसी खबर सुनते हैं जिसे सुनकर हम हैरान रह जाते हैं. एक ऐसी ही खबर सामने आई है जिसके बाद लोग सोच में पड़ गए हैं. दरअसल अमेरिकी सेना में सर्जन के पद पर तैनात एक महिला ने नौकरी छोड़ पोर्न स्टार (Porn star) बनने का फैसला किया है. आपको बता दें कि केली गनर नामक इस महिला ने सेना में 5 साल नौकरी की है वही अब ये सैनिक नहीं एक पोर्न स्टार के रूप में पहचानी जाती है.
जब केली गनर (Keylay Gunner) से पूछा गया कि आखिर इस फैसले के पीछे का कारण क्या है तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने ये फैसला अपनी जिंदगी को रोचक बनाने के लिए लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिंदगी में कुछ नई कठिनाइयों और चुनौतियों को तलाशने के लिए उन्होंने पोर्न स्टार बनने का फैसला किया है. गनर ने कहा, ‘मैंने पहले भी कैमिंग (कैमरे पर यौन क्रियाएं करना) की है और मुझे इसका अच्छा अनुभव है। समाज में खुद को एक ब्रांड बनाने के लिए एडल्ट इंडस्ट्री में जाना मुझे एक तार्किक फैसला लगा.’
वहीं गनर के करियर की बात करें तो अभी तक वो दो फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साथ ही उनका OnlyFans पर अकाउंट भी है जहां वो अपने फैंस के संपर्क में रहती हैं. उन्होंने ये भी बताया की पोर्न इंडस्ट्री उन्हें काफी समय से आकर्षित करती रही है इसीलिए वो वहीं हैं जहां रहना वो पसंद करती हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, ‘ अब मैं और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती अब मैं लोगों को दिखाना चाहती हूं कि मैं आखिर क्या कर सकती हूं’. आपको बता दें सोशल मीडिया पर गनर के अच्छे खासे फैंस भी हैं. अब उनका सारा काम Nexxxt Level Talent Agency संभालती है।