WHO ने Omicron को लेकर फिर जारी की चेतावनी, कहा-'ऐसा नहीं है कि महामारी खत्म हो गई'

 
WHO ने Omicron को लेकर फिर जारी की चेतावनी, कहा-'ऐसा नहीं है कि महामारी खत्म हो गई'

देश में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) पस्त पड़ने के बाद से लोगों में जबरदस्त लापरवाही देखने को मिल रही है. लोगों को मानना है कि अब कोरोना का खतरा काफी दिनों के लिए टल गया है जिसके कारण वह नियमों का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं. इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आज एक बार फिर से सभी के लिए चेतावनी जारी कर दी है. डब्लूएचओ (WHO) का कहना है कि अभी महामारी खत्म नहीं हुई है.

दरअसल, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से ही देश को तीसरी लहर का सामना करना पड़ा था. जिसके कारण कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी थी, हालांकि अच्छी बात यह थी कि इस वेरिएंट से संक्रमित होने के बाद लोग आसानी से ठीक हो जा रहे थे.

वहीं अब आज डल्बूएचओ ने चेतावनी जारी कर कहा है कि 'ऐसा नहीं है कि महामारी खत्म हो गई है. इससे बेपरवाह होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अफ्रीका जेसै देश में अभी भी 83% को कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी है. ओमिक्रॉन वैरिएंट धीमा जरूर पड़ा है, लेकिन अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है'.

WhatsApp Group Join Now

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि यह मानकर चलिए कि इस नए वैरिएंट को ट्रेस करना काफी मुश्किल है. क्योंकि इसका प्रसार काफी ज्यादा है. फिर उन्होंने बताया कि इस समय पूरे विश्व में लगभग 70 हजार लोग कोरोना के कारण हर हफ्ते अपनी जान गंवा रहे हैं.

Ukraine Vs Russia: भारत के लिए कितनी खतरनाक है यह जंग? जानें इससे जुड़ी कुछ अहम बातें!

https://youtu.be/iOeyx4uOSEw

ये भी पढ़ें: 20 साल की इस लड़की ने शुरू किया ‘प्यार’ का व्यापार, हर महीने कमाती है 4-6 लाख रुपये

Tags

Share this story