भारत में स्थिति हृदयविदारक, नहीं मिल रहे मरीज़ो को अस्पतालों में बेड़: WHO प्रमुख

 
भारत में स्थिति हृदयविदारक, नहीं मिल रहे मरीज़ो को अस्पतालों में बेड़: WHO प्रमुख

भारत में कोरोना महामारी से बिगड़ते हालातों पर WHO ने चिंता जताई है. संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस गेब्रेयेसस ने कहा कि भारत में इस समय हालात दिल दहलाने वाले हैं. बीते कुछ दिनों में वहां कोरोना के मरीज तेजी से बढ़े हैं. मरीजों के परिजन अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाना पड़ा. टेड्रोस ने कहा कि भारत कोविड-19 की भयानक लहर के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. अस्पताल मरीजों से भर गए हैं. श्मशान घाट पर लाशों की कतार लगी है. ये स्थिति हृदयविदारक है.

उन्होंने कहा कि भारत में पोलियो और ट्यूबरक्लोसिस (TB) के खिलाफ काम कर रहे 2600 एक्सपर्ट्स को कोरोना के खिलाफ काम पर लगा दिया गया है. WHO हर तरह से मदद करने की कोशिश कर रहा है. यूनाइटेड नेशन (UN) की हेल्थ एजेंसी भारत को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अस्पतालों के लिए जरूरी समान की सप्लाई कर रही है.

WhatsApp Group Join Now

पिछले 24 घंटो में दर्ज हुए तीन लाख से अधिक केस

बतादें बीते हफ्ते से भारत में हर दिन कोरोना के 3 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को रिकॉर्ड साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, देश में सोमवार को कोरोना वायरस के 3 लाख 20 हजार 435 नए मामले आए हैं. वहीं इस दौरान 2764 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा.

ये भी पढ़ें: गूगल सीईओ सुंदर पिचाई का भारत को कोविड से निपटने के लिए 135 करोड़ की मदद का एलान

Tags

Share this story