{"vars":{"id": "109282:4689"}}

क्या अब कभी पाकिस्तान के पीएम नहीं बन पाएंगे इमरान खान? जानिए कौन पड़ा है हाथ धोकर पीछे

 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का भविष्य अब खतरे में नजर आ रहा है, क्योंकि चुनाव आयोग ने आज यानि मंगलवार को नोटिस जारी कर उन्हें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर वह इस पद से हटा दिए जाते हैं तो फिर वह कभी भी पाकिस्तान के पीएम नहीं बन पाएंगे यानि कि सीधे शब्दों में कहें तो राजनीति में उनका करियर एकदम चौपट हो जाएगा.

दरअसल, जियो न्यूज की एक रिपोर्ट से पता चला है कि पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने पीटीआई प्रमुख को नोटिस जारी किया है और कहा कि क्यों न इमरान को पार्टी के प्रमुख पद से हटा दिया जाए. वहीं अब आयोग ने मामले की सुनवाई के लिए 13 दिसंबर की डेट फिक्स कर दी है. बता दें कि शखाना मामले में इमरान को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद आयोग ने उठाया है.

पीटीआई के एक वरिष्ठ नेता ने खड़े किए सवाल

वहीं इस नोटिस को लेकर पीटीआई के एक वरिष्ठ नेता ने सवाल खड़े कर दिए हैं. उनका कहना है कि किसी पार्टी के नेता को हटाने के लिए यह कोई कानूनी आधार नहीं है और किसी भी सजायाफ्ता व्यक्ति पर किसी राजनीतिक दल का नेतृत्व करने या पदाधिकारी बनने पर कोई रोक नहीं है.

फिर वह आगे कहते हैं कि ये ध्यान रखना उचित है कि पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ, जिसकी अध्यक्षता 2018 में तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश साकिब निसार ने की थी और जिसमें न्यायमूर्ति उमेर अता बंदियाल और न्यायमूर्ति इजाजुल अहसन शामिल थे, ने चुनाव अधिनियम 2017 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की थी.

ये भी पढ़ें: रूस ने यूक्रेन पर एक के बाद एक धड़ाधड़ दागीं 70 मिसाइलें, 60 की मौत