comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
Homeदुनियाक्या पाकिस्तान की डूबती नैया को बचा पाएगा सऊदी अरब? इस देश ने मदद का हाथ बढ़ाकर की ये घोषणा!

क्या पाकिस्तान की डूबती नैया को बचा पाएगा सऊदी अरब? इस देश ने मदद का हाथ बढ़ाकर की ये घोषणा!

Published Date:

पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थित दशा बहुत ही खराब होती जा रही है, जिसके कारण सरकार काफी समय से दुनियाभर के देशों से मदद करने की अपील कर रही है. वहीं अब सऊदी अरब पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आया है और उसने अच्छी खासी मदद करने की घोषणा भी कर दी है. सऊदी अरब (Saudi Arab) पाकिस्तान में 10 अरब डॉलर का निवेश करने के लिए विचार कर रहा है.

दरअसल, 5 जनवरी 2023 को ‘द गार्डियन’ में लिखे लेख के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुनिया भर के देशों से मदद की अपील की है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सऊदी अरब से कुछ दिनों में पैसे मिलेंगे. इसके ठीक बाद मंगलवार को सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान में 10 अरब डॉलर के निवेश पर विचार करने के लिए कहा है.

पहले भी मदद कर चुका है सऊदी अरब

देखा जाए तो इससे पहले मई 2022 में सऊदी अरब गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सऊदी से कुल 8 अरब डॉलर का राहत पैकेज दे चुका है. इस समय सऊदी अरब ने पाकिस्तान को तेल के लिए दी जाने वाली वित्तीय राहत को भी दोगुना करने का वादा किया था.

इसलिए मदद करता है सऊदी अरब

मीडिया रिपोर्ट्स से मिसी जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब के लिए पाकिस्तान सरकार से ज्यादा वहां की सेना अहम है. इसकी वजह है कि पाकिस्तानी सेना दुनिया की 20वीं सबसे ताकतवर सेना है. इस वक्त सऊदी में करीब 70 हजार पाकिस्तानी सैनिक हैं. 2018 में इमरान खान ने प्रधानमंत्री रहते हुए कहा था कि- ‘सऊदी अरब में मक्का और मदीना है. ऐसे में वहां कोई खतरा आता है तो पाकिस्तानी सेना ही नहीं यहां के लोग भी सऊदी की रक्षा करेंगे’.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई! पांच वाला बिस्किट 50 का और ब्रेड 150 रुपए की, जानें रिफायंड का दाम

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...