पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थित दशा बहुत ही खराब होती जा रही है, जिसके कारण सरकार काफी समय से दुनियाभर के देशों से मदद करने की अपील कर रही है. वहीं अब सऊदी अरब पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आया है और उसने अच्छी खासी मदद करने की घोषणा भी कर दी है. सऊदी अरब (Saudi Arab) पाकिस्तान में 10 अरब डॉलर का निवेश करने के लिए विचार कर रहा है.
दरअसल, 5 जनवरी 2023 को ‘द गार्डियन’ में लिखे लेख के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुनिया भर के देशों से मदद की अपील की है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सऊदी अरब से कुछ दिनों में पैसे मिलेंगे. इसके ठीक बाद मंगलवार को सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान में 10 अरब डॉलर के निवेश पर विचार करने के लिए कहा है.
पहले भी मदद कर चुका है सऊदी अरब
देखा जाए तो इससे पहले मई 2022 में सऊदी अरब गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सऊदी से कुल 8 अरब डॉलर का राहत पैकेज दे चुका है. इस समय सऊदी अरब ने पाकिस्तान को तेल के लिए दी जाने वाली वित्तीय राहत को भी दोगुना करने का वादा किया था.
इसलिए मदद करता है सऊदी अरब
मीडिया रिपोर्ट्स से मिसी जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब के लिए पाकिस्तान सरकार से ज्यादा वहां की सेना अहम है. इसकी वजह है कि पाकिस्तानी सेना दुनिया की 20वीं सबसे ताकतवर सेना है. इस वक्त सऊदी में करीब 70 हजार पाकिस्तानी सैनिक हैं. 2018 में इमरान खान ने प्रधानमंत्री रहते हुए कहा था कि- ‘सऊदी अरब में मक्का और मदीना है. ऐसे में वहां कोई खतरा आता है तो पाकिस्तानी सेना ही नहीं यहां के लोग भी सऊदी की रक्षा करेंगे’.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई! पांच वाला बिस्किट 50 का और ब्रेड 150 रुपए की, जानें रिफायंड का दाम