पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक दशा दिन प्रतिदिन बहुत ही खराब होती जा रही है. इस वजह से ही वह अब गरीबी में जीने को मजबूर है. वहीं अब पाकिस्तान साउथ एशिया की सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था में पहुंच गया है, यानि कि उसकी हालत एकदम खस्ता हो गई है, इस स्थिति को सुधारने में उसे काफी समय लगेगा. इस बात का दावा वर्ल्ड बैंक (World Bank) की एक रिपोर्ट में किया गया है.
दरअसल, पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा भंडार नीचे गिरकर 4.6 अरब डॉलर के निचले स्तर पर टिक गया है, जो कि केवल तीन हफ्ते के आयात के लायक पैसा है. वहीं विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान को इस मुसीबत से तत्काल राहत के लिए 33 अरब डॉलर की जरूरत है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पाक की जिंदगी कैसे मुकलशी में गुजर रही है. हर दिन के लिए उसे पैसों की एक व्यवस्था करनी पड़ रही है.
इस साल और गिरेगी पाकिस्तान की इकनॉमी
इस्लाम खबर की एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की स्थिति को देखते हुए सऊदी अरब और यूएई सहित कुछ मित्र देशों ने इस महीने अच्छी खासी मदद कर चार अरब डॉलर दिए थे. साथ ही मंदीं को लेकर वर्ल्ड बैंक ने 13 जनवरी को अनुमान जताया था कि पाकिस्तान की इकनॉमी ग्रोथ इस साल धीमी होकर 2 फीसदी पर आ सकती है.
ये भी पढ़ें: यूक्रेन में स्कूल के पास क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर: हादसे में गृहमंत्री समेत 18 लोगों की मौत, देखिए Video