World Happiness Report: वर्ल्ड हैप्पीनेस डे के मौके पर एनुअल हैप्पीनेस रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिपोर्ट में फिनलैंड सबसे खुशहाल देश बताया गया है. उसे लगातार छठवीं बार पहला स्थान मिला. 137 देशों की लिस्ट में भारत 125वीं पोजिशन पर है. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान (108), म्यांमार (72), नेपाल (78), बांग्लादेश (102) और चीन (64) को लिस्ट में भारत से ऊपर रखा गया है. रिपोर्ट में फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल देश बताया गया है. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट के मुताबिक, फिनलैंड, डेनमार्क, आइसलैंड, स्वीडन और नॉर्वे जैसे देश सबसे खुशहाल देश हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे कम खुशहाल देशों की लिस्ट में दूसरे देश- लेबनान, जिम्बॉब्वे, द डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो आदि देश हैं. इन देशों में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है और लोगों में लंबा जीवन जीने की आशा काफी कम है.
World Happiness Report में कौन से देश हैं खुश?
दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में यूरोपीय देश ही शामिल हैं. टॉप 20 खुशहाल देशों की लिस्ट में एक भी एशियाई देश नहीं है. टॉप 20 खुशहाल देशों में फिनलैंड के साथ-साथ डेनमार्क, आइसलैंड, स्वीडन और नॉर्वे जैसे देश भी शामिल हैं. इन देशों को वर्ल्ड हैप्पीनेस में टॉप पर रखने वाली रिपोर्ट गैलुप वर्ल्ड पोल के आधार पर तैयार होती है.
रूस-यूक्रेन में पिछले एक साल से जंग चल रही है. फिर भी हैप्पीनेस इंडेक्स में उनकी पोजिशन भारत से बेहतर है. रूस को 70वें और यूक्रेन को 92वें नंबर पर रखा गया है. फिनलैंड जैसे देश उन चीजों में बेहतर हैं, जिनके लिए दुनियाभर के देश संघर्ष कर रहे हैं. फिनलैंड में लोगों के लिए मुफ्त व अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य-योजनाएं हैं, इसके अलावा कई ऐसी चीजें भी सरकार मुहैया कराती है, जो लोगों को खुशहाल रखती हों.
इसे भी पढ़ें: Hush Money Case में सुनवाई आज! गिरफ्तार हो सकते हैं Donald Trump, जानें क्या है पूरा मामला