IND vs AUS 4th Test: चौथा टेस्ट भी क्या 3 दिन में होगा खत्म, जानें चौंका देने वाली पिच रिपोर्ट

 
IND vs AUS 4th Test: चौथा टेस्ट भी क्या 3 दिन में होगा खत्म, जानें चौंका देने वाली पिच रिपोर्ट

IND vs AUS 4th Test: भारतीय टीम (Team India) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेलने वाली है. इस मैच से पहले ही पिच को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे है. दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब 3 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें से टीम इंडिया ने 2 और ऑस्ट्रेलिया ने 1 मैच जीता है. इस सीरीज में हुए अब तक के 3 मैच पूरे तीन दिन तक भी नहीं चल पाए हैं. 5 दिन के मैच सिर्फ 3 दिन में खत्म हो गए. क्योंकि इन सभी मैचों में टर्नर विकेट मिले थे. जहां स्पिनर्स ने सभी बल्लेबाजों का खेल खत्म कर दिया. जिसके बाद मैच जल्दी ही खत्म हो गए. अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी भारत को स्पिन विकेट मिलेगी. क्या यहां भी मैच 3 दिन या उससे पहले ही खत्म हो जाएगा.

नागपुर, दिल्ली और इंदौर से अलग होगी पिच

इस सभी सवालों के बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं. कि अहमदाबाद में नागपुर, दिल्ली और इंदौर जैसी विकेट नहीं होने वाली है. इस पिच को लेकर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट की तरफ से पिच बनाने को लेकर कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर सामान्य पिच तैयार हो रही है. यहां की पिच उसी तरह की होगी. जैसी की रणजी मुकाबलों में थी.

WhatsApp Group Join Now

भारत के पक्ष में नजर आते हैं आंकड़े

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस चौथे मैच में फैंस को पूरे पांच दिन मैच देखने को मिल सकता है. इस पिच पर गेंद और बल्ले के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. इस मैदान पर अभी तक कुल 14 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें 8 टेस्ट मैचों का नतीजा निकला है. यहां खेले गए पिछले 3 टेस्ट मैच में नतीजा निकला है. इस मैदान पर तीनों बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की तो उसे सिर्फ 2 टेस्ट मैचों हारा मिली है.

IND vs AUS 4th Test

IND vs AUS 4th Test: चौथा टेस्ट भी क्या 3 दिन में होगा खत्म, जानें चौंका देने वाली पिच रिपोर्ट
image credit - bcci twitter

भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया

उस्मान ख्वाजा
ट्रैविस हेड
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ (c)
पीटर हैंड्सकॉम्ब
कैमरन ग्रीन
एलेक्स केरी (w)
मिशेल स्टार्क
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story