{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Adipurush: विवादों में फंसे फिल्म के डायरेक्टर ओम रावत, मंदिर के अंदर एक्ट्रेस कृति सेनन को किया गुडबाय किस

 

Adipurush: एक्टर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म के फाइनल ट्रेलर को दर्शकों को काफी अच्छा रिस्पांस मिला. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च तिरुपति में किया गया था इसके बाद फिल्म की पूरी टीम वेंकटेश मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंची थी. वहां पर फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) ने कृति सेनन को गुडबाय किस कर लिया जिसके बाद विवाद छिड़ गया है.

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon), फिल्म के लीड एक्टर प्रभास और डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) तिरुपति के मंदिर में नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस कृति सेनन वहां से जाने वाली होती हैं और डायरेक्टर ओम राउत उनसे गले मिलते हैं और फिर उनके गाल पर गुडबाय किस करते हैं. दिल के अंदर किस करने को लेकर कुछ लोग आपत्ति जता रहे हैं और गुस्सा निकाल रहे हैं.

बीजेपी नेता रमेश नायडू का फूटा गुस्सा

Image Credit :Ramesh Naidu | Twitter

एक्ट्रेस कृति सेनन और डायरेक्टर ओम रावत का यह वीडियो देखने के बाद बीजेपी के स्टेट सेक्रेट्री रमेश नायडू (Ramesh Naidu) का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि‌ 'क्या यह सब मंदिर के पवित्र परिसर में करना जरूरी है? भगवान वेंकटेश स्वामी के मंदिर में इस तरीके से किस करना और गले लगना यह बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा... यह बेहद अपमानजनक है. बाद में बीजेपी नेता ने अपना यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया'.

आदिपुरुष को सेंसर बोर्ड की तरफ से मिली हरी झंडी

फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और सैमसंग बोर्ड की तरफ से फिल्म को हरी झंडी मिल चुकी है. फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट बनी है और सिनेमाघरों में यह फिल्म धमाल मचाने के लिए तैयार है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की डेकोरेशन 2 घंटे 59 मिनट होगी. फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई जा रही है और सबका कहना है कि यह फिल्म अब तक की सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई