{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Adipurush: सेंसर बोर्ड की तरफ से आदिपुरुष को मिली हरी झंडी, 3 घंटे के आसपास होगी फिल्मी ड्यूरेशन

 

Adipurush: एक्टर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं और कुछ ही दिन में यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है लेकिन उससे पहले फिल्म का फाइनल ट्रेलर रिलीज किया गया है और सोशल मीडिया पर इस में हंगामा मचा दिया है. अब फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से भी हरी झंडी मिल चुकी है और इस फिल्म की डेकोरेशन का भी खुलासा हो चुका है.

आदिपुरुष को सेंसर बोर्ड की तरफ से मिली हरी झंडी

फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और सैमसंग बोर्ड की तरफ से फिल्म को हरी झंडी मिल चुकी है. फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट बनी है और सिनेमाघरों में यह फिल्म धमाल मचाने के लिए तैयार है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की डेकोरेशन 2 घंटे 59 मिनट होगी. फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई जा रही है और सबका कहना है कि यह फिल्म अब तक की सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

आदिपुरुष के फाइनल ट्रेलर में मचा दिया गदर

https://youtu.be/X7lRGozX8KQ

ओम रावत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष का फाइनल ट्रेलर (Adipurush Final Trailer) रिलीज किया गया था और इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फिल्म के एक्शन सींस से लेकर सभी किरदारों की जमकर तारीफ की जा रही है. रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान के लुक को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस बार रावण के लुक पर काफी काम किया गया है और लोगों को यह बेहद पसंद आया. फिल्म का बीएफ एक्स वी कमाल का दिखाई दे रहा है.

हर थिएटर में हनुमान जी के लिए रिज़र्व होगी एक सीट

फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को रिलीज होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन इससे पहले की मेकर्स ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे सुनने के बाद पब्लिक काफी खुश है. फिल्म के मेकर्स ने घोषणा की है कि हर एक सिनेमाघर में एक सीट हनुमान जी के लिए खाली छोड़ी जाएगी. मेकर्स का कहना है कि जहां भी रामायण का पाठ होता है वहां हनुमान जी जरूर आते हैं. इसी विचारधारा को दिमाग में रखते हुए मेकर्स ने यह फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई