{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Taapsee Pannu की फिल्म 'Loop Lapeta' का ट्रेलर Out; 'Useless Boyfriend' को बचाने के चक्कर में लूप में फंसी सावी...देखें Trailer

 

नई दिल्लीः बॉलीवुड की रॉकेट तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की अगली फिल्म लूप लपेटा ट्रेलर (Loop Lapeta Trailer) रिलीज हो चुका है। आपको बता दें, इस फिल्म में तापसी एक बार फिर नए अवतार और नए चैलेंज के साथ नजर आने वाली हैं। साथ ही फिल्म एक नई कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेगी।

बात करें ट्रेलर की तो इसकी शुरुआत एक प्रेम कहानी से होती है, जिसे तापसी नरेट करतीं हैं। ट्रेलर में देखने को मिलता है, तापसी के बॉयफ्रेंड सत्या यानी एक्टर ताहिर भसीन (Tahir Bhasin) को कैसीनो जाने से रोकती हैं। ऐसे ही एक बुरे दिन के बाद कुछ गुंडों के साथ सत्या झमेले में फंस जाता है, जिसके बाद उसकी गर्लफ्रेंड सावी यानी तापसी पन्नू उसे बचाने की कोशिश करती है।

लेकिन फिर यहां आता है ट्विस्ट जहां तापसी को लगता हैं की ये सब सज नहीं हैं और ये वास्तव में टाइम लूप हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को देख कर लगता हैं की यह एक नई कहानी हैं। जो बॉलीवुड की अन्य कहानियों से अलग है।

यहां देखें Loop Lapeta Trailer

https://www.youtube.com/watch?v=bRN5m0sBJy8

देखना बेहद दिलचस्प होगा की क्या सवी सत्या को टाइम पर बचा पाएगी। इसी के साथ दें, फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी। बताते चलें, अभी हाल ही में कुछ घंटे पहले तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका पोस्टर शेयर किया था और ट्रेलर के रिलीज की जानकारी दी थी।

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar संग फिल्म ‘Selfie’ में नजर आएंगे Emraan Hashmi, एक्टर ने की घोषणा

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=g8I_1eMuHeQ&t=2s