{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Weather Update: दिल्ली से लेकर ओडीसा तक बारिश के साथ बरसेंगे ओले, IMD ने जारी किया अलर्ट

 

Weather Update: आज से मौसम में एक बार फिर से बदलाव आएगा। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आगामी 3 दिन तक आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बन रही है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अब एक बार फिर देश के कई इलाकों में लोगों को बारिश का सामना करना पड़ सकता है. 30 मार्च की रात से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में नजर आएगा. इसका असर राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ से लेकर पश्चिम बंगाल तक देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर पश्चिम भारत के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 30 मार्च से 1 अप्रैल के दौरान छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा और आंधी आने की संभावना है. आईएमडी ने 30 और 31 मार्च को इन राज्यों में कई जगह ओले गिरने की भी चेतावनी दी है.

https://twitter.com/Indiametdept/status/1641132763527905285?s=20

ये है दिल्ली के मौसम का हाल (Weather Update)

NCR में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. पिछले कई दिनों से मौसम ठीक रहने के बाद बुधवार की शाम तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक आज भी दिल्ली-NCR में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश (Rainfall) होने की उम्मीद है. आज शाम और रात के वक्त दिल्ली-NCR में कई जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं और ओले गिरने (Hailstorm) की आशंका है.

https://twitter.com/Indiametdept/status/1640254281281425408?s=20

इन राज्यों में जारी रहेगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 30 और 31 तारीख को मध्य भारत के मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि छत्तीसगढ़ में 31 मार्च को कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 30 मार्च से 01 अप्रैल के दौरान पूर्वी भारत में बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में काफी व्यापक वर्षा और तूफान आने की संभावना है. 31 मार्च को ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होने की भी संभावना है. 31 मार्च को इस इलाके में कई जगह ओले गिरने की संभावना है.

https://twitter.com/Indiametdept/status/1639547963998437376?s=20

इसके अलावा आईएमडी के मुताबिक 30 मार्च से 2 अप्रैल के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. 31 मार्च से 2 अप्रैल के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है. जबकि 1 और 2 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

यूपी में कैसे रहने वाला है मौसम मिजाज

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम की फिजा बदली हुई है। कई जनपदों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन किसानों के लिए ये बारिश कहर बनकर टूटी है। बिन मौसम बरसात की वजह से किसानों की खेतों में खड़ी फसल को खासा नुकसान हुआ है। यूपी कई हिस्सों में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हुई वहीं आज भी मौसम में खास बदलाव नहीं होने वाला है. यूपी में शनिवार को भी कई जनपदों में तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि की अनुमान जताया गया है।

https://twitter.com/Indiametdept/status/1639331073120141316?s=20

जानिए क्यों करवट ले रहा मौसम (Weather Update)

पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मौसम में परिवर्तन दिखाई पड़ता है। जब पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की ओर आता है तो इनकी नमी बारिश और बर्फ के रूप में बदल जाती है। कभी-कभी वे उत्तरी पहाड़ी राज्यों जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ते हैं, जबकि अन्य समय में वे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए दक्षिण की ओर बढ़ते हैं। अभी जो बदलाव हो रहे हैं वो इसी के चलते हो रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कहा- ‘त्योहार Vocal for Local के साथ मनाएं’