Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कहा- 'त्योहार Vocal for Local के साथ मनाएं'

 
Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कहा- 'त्योहार Vocal for Local के साथ मनाएं'

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के 98वें संस्करण के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने कहा कि ''हमें अपने त्योहार वोकल फॉर लोकल के संकल्प के साथ ही मनाना है.'' पीएम मोदी ने मन की बात में लोरी और रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं की चर्चा की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि ''सरदार पटेल की जयंती यानी एकता दिवस पर ‘मन की बात’ में हमने तीन कंपटीशन शुरू की थीं. ये सभी देशभक्ति पर गीत, लोरी और रंगोली से जुडी थीं. उस समय लता दीदी ने ट्वीट करके सभी देशवासियों से इस कंपटीशन में जुड़ने की अपील की थी.

पीएम मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में कंपटीशन से जुड़े विजेताओं के नाम भी घोषित किए. पीएम मोदी ने कहा कि 'मन की बात में, जब, भारतीय खिलौनों की बात हुई, तो देश के लोगों ने इसे भी, हाथों-हाथ बढ़ावा दे दिया. अब तो भारतीय खिलौनों का इतना क्रेज हो गया है कि विदेशों में भी इनकी मांग बहुत बढ़ रही है. जब मन की बात में हमने स्टोरी टेलिंग की भारतीय विधाओं पर बात की तो इनकी प्रसिद्धि भी दूर-दूर तक पहुंच गई.

WhatsApp Group Join Now
Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, कहा- 'त्योहार Vocal for Local के साथ मनाएं'
mann ki baat

Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने बताई कई अहम बात

डिजिटल इंडिया पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तेजी से आगे बढ़ते हमारे देश में डिजिटल इंडिया की ताकत कोने-कोने में दिख रही है. डिजिटल की शक्ति को घर-घर पहु्ंचाने में अलग-अलग ऐप्स की बड़ी भूमिका होती है. ऐसा ही एक ऐप है, ई-संजीवनी. इस ऐप की मदद से लोग घर बैठे डॉक्टरों की परामर्श ले रहे हैं.''

पीएम मोदी ने कहा कि ''अभी कुछ दिन पहले ही भारत में UPI आया है. दुनिया के कई देश अब UPI की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं. ये भारत की डिजिटल क्रांति की शक्ति है. कुछ दिन पहले ही भारत और सिंगापुर के बीच UPI को Pay Now से लिंक किया गया है. उन्होंने कहा कि ''हमें अपने त्योहार वोकल फॉर लोकल के संकल्प के साथ ही मनाना है. सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं.''

इसे भी पढ़ें: PM Modi in Nagaland: हाथ में भाला लिए पारंपरिक वेशभूषा में दिखे पीएम मोदी, नागालैंड में क्या बोले प्रधानमंत्री

Tags

Share this story