{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Himachal Assembly Election 2022: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट,11 विधायकों को नहीं मिला टिकट

 

भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election ) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। 6 उम्मीदवारों के लिए जारी की गई इस लिस्ट में भी पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का नाम नहीं है, जिससे ये साफ हो चुका है कि वो इस बार चुनाव नहीं लड़ेगे। इसके पहले बुधवार (19 अक्टूबर) को बीजेपी ने पहली लिस्ट में 62 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।

https://twitter.com/BJP4Himachal/status/1583005746782142466?s=20&t=yANaufh_rdYXZA1bo_nSog

पहली लिस्ट में इन प्रमुख नेताओं को मिला था टिकट

इसके पहले हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट में 19 नए चेहरों को मौका दिया है। इसके अलावा सतपाल सिंह सत्ती को ऊना से सीएम जयराम ठाकुर सेराज विधानसभा से, अनिल शर्मा को मंडी से, महेंद्र सिंह ठाकुर की जगह उनके बेटे रजत ठाकुर को टिकट दिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल और उनके समधी गुलाब सिंह को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। साल 2017 के विधानसभा चुनावों में इन दोनों नेताओं को ही हार का सामना करना पड़ा था।

https://twitter.com/BJP4Himachal/status/1582574080972099584?s=20&t=yANaufh_rdYXZA1bo_nSog

Himachal Assembly Election में भाई-बहन के बीच दिखेगी टक्कर

बीजेपी की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की पहली सूची में मंडी जिला से मंत्री महेंद्र ठाकुर के बेटे रजत ठाकुर का भी नाम शामिल था, लेकिन बेटे को भाजपा से टिकट मिलने के बाद उनकी बेटी वंदना गुलेरिया ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है।

वंदना गुलेरियां ने दिया इस्तीफा

वंदना गुलेरियां इस साल के विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में थीं, लेकिन भाई रजत ठाकुर को टिकट मिलने और उन्हें टिकट न मिलने से वो नाराज हो गईं और उन्होंने महामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।जिसके बाद कई पदाधिकारी भी उनके समर्थन में उतर आए और तो और उन्होंने पार्टी से सामूहिक त्याग-पत्र तक दे दिया। बता दें, बीजेपी की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में 62 कैंडिडेट्स के नाम शामिल थे।

11 विधायकों को नहीं मिला टिकट, 2 मंत्रियों के बदले क्षेत्र

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए मंगलवार (18 अक्टूबर) की शाम को दिल्ली में बैठक हुई थी। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ मिलकर हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए एक – एक उम्मीदवारों को लेकर बात की थी। इस बार हिमाचल में एंटी इनकमबेंसी की वजह से मंत्री रहे महेंद्र सिंह ठाकुर सहित 11 सीटिंग विधायकों के टिकट काट दिए थे, वहीं दो मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र बदल दिए गए हैं।

12 नवंबर को होगा मतदान

हिमाचल विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 17 अक्तूबर को ही जारी कर दी गयी थी। उम्मीदवारों के ऐलान के बाद अब नामांकन पत्र दाखिल करने का काम 25 अक्टूबर तक होगा।हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में 68 सीटें हैं सभी सीटों पर 12 नवंबर को एक ही चरण में मतदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने छह सीटों पर लगा रखी है ब्रेक, जानिए क्या है रणनीति