Himachal Assembly Elections 2022: बीजेपी ने छह सीटों पर लगा रखी है ब्रेक, जानिए क्या है रणनीति

 
Himachal Assembly Elections 2022: बीजेपी ने छह सीटों पर लगा रखी है ब्रेक, जानिए क्या है रणनीति

Himachal Assembly Elections 2022: हिमाचल में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज यानि बुधवार को अपने 62 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है जबकि 68 विधानसभा सीटें हैं. वहीं अब ऐसे में सवाल गहराता है कि आखिरी बीजेपी ने अपनी छह पर ब्रेक क्यों लगा रखी है? छह प्रत्याशियों के नाम भी साथ में क्यों जारी नहीं किए हैं? आइए बताते हैं कि बीजेपी की आगे की क्या रणनीति हो सकती है जिसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म है...

ये हैं वो छह विधानसभा सीटें

दरअसल, बीजेपी ने 62 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर छह सीटों पर प्रत्याशियों का नाम रोक रखा है जिसमें देहरा, ज्वालामुखी, हरोली, कुल्लू, बड़सर और शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट है. जिनमें से चार सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं. वहीं देहरा विधामसभा सीट से होशियार सिंह निर्दलीय विधायक हैं और बीजेपी के रमेश चंद्र धावला ज्वालामुखी सीट से विधायक हैं. इसके अलावा कांग्रेस के कब्जे वाली चारों सीटों पर कब्जा जमाना बीजेपी के लिए मुश्किल है.

WhatsApp Group Join Now

भाजपा नहीं छोड़ रही कोई कसर

वहीं हिमाचल के चुनावों पर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उत्तराखंड की तरह ही यहां भी वह अपना परचम लहराना चाह रही है जिसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बीजेपी कांग्रेस के बागी विधायकों में सेंध लगा सकती है इसी को ध्यान में रखते हुए मद्देनजर बीजेपी ने कांग्रेस कब्जे वाली चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों का मैदान में नहीं उतारा है. हालांकि यह तो वक्त ही बताएगा कि किसका परचम लहराएगा.

37 सालों का रिकॉर्ड तोड़ना चाह रही बीजेपी

आपको बता दें कि हिमाचल में साढ़े तीन दशक से हर पांच साल पर सत्ता का परिवर्तन देखने को जरूर मिलता है जो कि पिछले 37 सालों से चला रहा है. वहीं अब बीजेपी इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाह रही है. हालांकि यह कांग्रेस और बीजेपी के बीच में ही देखने को मिल रहा है. इसलिए इस बार बाजपा अपनी पूरी दमखम के साथ हिमाचल में लगा हुई है. मगर वोटिंग के बाद आने वाले रिजल्ट से ही पता चलेगा कि हिमाचल में कमल खिलेगा या पंजा चलेगा.

ये भी पढ़ें: खड़गे के पास नहीं है कोई अपना वाहन, जानिए कितने करोड़ की है संपत्ति

Tags

Share this story