{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Travelling Tips: इन स्टेशनों पर मिलता है ऐसा जायकेदार खाना जो बड़े बड़े रेस्टोरेंट को कर दे फेल

 

Travelling Tips: जगह बदलती है तो वहां की बोली और भाषा भी बदलती है और साथ बदलता है वहां का खाना। अगर आप गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन से सफर का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको सफर के साथ सफर के खाने का आनंद देने जा रहे है। जब आप ट्रेन में सफर करते होंगे तो स्टेशन उतर कर वहां का खाना भी चखते होंगे।

भारत में कई ऐसे रेलवे स्टेशन है जहां का खाना इतना स्वादिष्ट है जो बड़ी बड़ी दुकानों को पीछे छोड़ दे। इन स्टेशनों में खाना टेस्टी होने के साथ साथ सस्ता भी है। तो चलिए Travelling Tips में आपको बताते हैं कुछ स्टेशनों के फेमस खाने के बारें में-

रतलाम जंक्शन, मध्यप्रदेश- पोहा

source: pixabay

अगर आप इस स्टेशन पर पहुंच रहे हैं या गुजर रहे हैं तो यहा के स्पेशल कांडा पोहा को रतलामी सेव के साथ ट्राइ करना ना भूलें। जिसके स्वाद के क्या ही कहनें।

आबू रोड, राजस्थान- रबड़ी

मीठे में अगर रबड़ी मिल जाएं तो मजा ही आ जाए। रबड़ी का आनंद लेने के लिए आबू रोड का स्टेशन दूर दूर तक मशहूर है। आप जब भी यहां से निकलें तो रबड़ी खाना बिल्कुल भी ना भूलें।

जालंधर स्टेशन, पंजाब- छोले भटूरे

source: wikimedia

पंजाब छोले भटूरे के बिना अधूरा है और जालंधर के स्टेशन पर आप छोले भटूरों का मस्त स्वाद लेना आपको पेट और जीभ को खुश कर देगा।

टूंडला जंक्शन, उत्तर प्रदेश- आलू टिक्की

दही और चटनी के साथ टूंडला स्टेशन पर मिलने वाली गरमा गर्म आलू टिक्की आपके स्वाद को ऐसी भाएगी कि जब जब आप यहां से गुजरेंगे तब तब इसे जरूर खाएंगे।

अमृतसर- लस्सी

source: wikimedia

जब छोले भटूरे की बात हुई है तो अमृतसर स्टेशन की लस्सी भला कैसे पीछे रह सकती है। अमृतसर जंक्शन पर मिलने वाली मीठी मीठी लस्सी आपको अपना दीवाना बना देगी।

यह भी पढ़ें- Skin Care Tips: अपनाएं ये घरेलू स्क्रब और मिनटों में चेहरा हो जाएगा व्हाइटहेड्स फ्री, देखने वाले देखते रह जाएंगे