{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Shami Plant: शमी के पेड़ से जुड़ा ये उपाय आज के दिन कराएगा लाभ, शनि की होगी कृपा अपार

 

Shami Plant: अक्सर हम अपने घर को सजाने के लिए कई विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों को लगाते हैं. जिससे हमारा घर सुंदर और आकर्षक लगता है. लेकिन यदि हम शमी के पौधे की बात करें तो यह एक ऐसा पौधा है जो आपको शनि की साढ़ेसाती से बचा सकता है. इतना ही नहीं शमी का पौधा घर में लगाने से शनिदेव की विशेष कृपा भी आपके परिवार पर बनी रहती है.

दरअसल, हिंदू धर्म में शनि देव का विशेष स्थान है. शनि देव को न्याय के देवता ही नहीं बल्कि कलयुग का देवता कहा जाता है. जो सभी के अच्छे और बुरे कर्मों का हिसाब करते हैं. माना जाता है कि यदि शनि के साढ़ेसाती या शनि की महादशा किसी के जीवन में शुरू हो जाती है तो उसका जीवन बेहद कठिनाईयों से व्यतीत होता है.

यही कारण है कि इन शनि प्रकोपों से बचने के लिए लोग विभिन्न उपाय अपनाते हैं, लेकिन यदि आप शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो घर में शमी का पौधा लगाकर ये उपाय अवश्य करें.

घर में लगाएं शमी का पौधा और करें पूजा

माना जाता है कि जिस घर में शमी का पौधा (Shami Plant) लगा होता है वहां शनिदेव की विशेष कृपा रहती है. यदि आप भी शनिदेव की विशेष कृपा के पात्र बनना चाहते हैं तो शनिवार के दिन घर में शमी का पौधा लगाएं. साथ ही प्रत्येक शनिवार को इस पौधे के पास एक दीपक जलाकर अवश्य रखें. ऐसा करने से आपके शनि दोषों में कमी होती है.

शमी के पौधे की टहनी पर बांधे लाल कलावा

शनिवार को शमी के पौधे (Shami Plant) पर दीपक जलाने के अलावा सोमवार के दिन आप शमी के पौधे (Shami Plant) की टहनी पर लाल कलावा बांध ले. ऐसा करने से राहु दोष के प्रभाव में भी कमी आती है. साथ ही शनिदेव की असीम कृपा बनी रहती है.

ये भी पढ़ें:- शनिदेव को अत्यंत प्रिय है ये पौधा, लगाते ही दूर हो जाएंगी सारी आर्थिक परेशानियां…