ICC Rankings: इस सप्ताह जारी रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम रहें टॉप पर बरकरार, जानें भारतीय टीम में किसने किया सुधार
ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) की ताजा वनडे प्लेयर्स रैंकिंग बुधवार को जारी हो चुकी हैं जिसमें भारतीय टीम के ओपनर खिलाड़ी शुभमन गिल को एक स्थान का फायदा हुआ हैं. गिल रैंकिंग में चौथे नंबर पर के स्थान पर पहुँच गए हैं तो वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी भी शीर्ष पर बरकरार हैं. टी-20 फॉर्मेट की रैंकिंग में भारत के ऋतुराज गायकवाड को143 स्थान का फायदा मिला हैं.
वनडे में शुभमन गिल को एक स्थान का फायदा
बता दें ICC प्लेयर्स की रैंकिंग हर सप्ताह बुधवार को अपडेट होती हैं जिसमें पिछले बुधवार को जारी हुई लेटेस्ट वनडे बैटर्स रैंकिंग में पाकिस्तान के फखर जमान को 2 नंबर का नुकसान हुआ हैं. वें तीसरे स्थान से पांचवें नंबर पर पहुंच गए, जिस कारण भारत के शुभमन गिल को एक स्थान का फायदा होते हुए पांचवें से नंबर-4 की रैंकिंग हासिल करने में कामयाब हो गए. शुभमन गिल के 743 रेटिंग नंबर हैं और वह भारत के सर्वाधिक रैंकिंग वाले बल्लेबाज भी हैं.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर बरकरार
पाकिस्तान किक्रेट टीम के कप्तान बाबर आजम अभी भी वनडे बैटर्स में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं. साथ ही साउथ अफ्रीका के रासी वान डर डसेन दूसरे स्थान पर तो वहीं पाकिस्तान के इमाम-उल-हक तीसरे नंबर रहें. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को वनडे सीरीज़ के तीनों मुकाबलों में 3-0 से जबरदस्त शिकस्त दी हैं, ऐसे में माना जा सकता हैं कि पाकिस्तान के प्लेयर्स को रैंकिंग में फायदा पहुँचा हैं.
टॉप-5 बैटर्स रैंकिंग में अभी भी सूर्यकुमार यादव 889 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं. हाल ही आयरलैंड और भारत के हुए टी-20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड ने 2 मैचों में 77 रन बनाए थे. ऐसे में हो सकता हैं कि इसी वजह से उन्हें टी-20 बैटर्स की रैंकिंग में 143 स्थान का फायदा हुआ हैं, वें 87 नंबर पर आ गए हैं उन्होंने पहले मुकाबले में 19 और दूसरे मैच में 58 रन बनाए थे.
यह भी पढे़ं : IBSA World Games 2023: पाकिस्तान ने भारतीय मेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम को हराते हुए गोल्ड मेंडल पर जमाया कब्जा