IBSA World Games 2023: पाकिस्तान ने भारतीय मेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम को हराते हुए गोल्ड मेंडल पर जमाया कब्जा
IBSA World Games 2023: भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया. अंतराष्ट्रीय ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (IBSA) के वर्ल्ड गेम्स 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से शिकस्त देते हुए भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. लेकिन भारतीय मेंस ब्लाइंड क्रिकेट (Indian Mens Blind Cricket) टीम के फाइनल में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला खेला गया था. हालाँकि एक और भारत के लिए ये खुशी की बात हैं कि भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल जीता हैं.
भारत को 8 विकेट से शिकस्त देते हुए पाकिस्तान ने जीता स्वर्ण पदक
भारत के लिए महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की और से गोल्ड मेडल जीतना खुशी की बात हैं लेकिन दूसरी ओर भारतीय मेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम को शनिवार को बर्मिंघम में हुए वर्ल्ड गेम्स के फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. जो भारत को थोड़ा-सा निराशा जनक कर देने वाला हैं बता दें पाकिस्तान ने यह मुकाबला भारत को 8 विकेट से हराकर जीता हैं. यह मुकाबला भी बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हुआ था.
Pakistan are our men's cricket winners at the IBSA World Games 🇵🇰🎉
— IBSA World Games 2023 (@IBSAGames2023) August 26, 2023
India VI Men184/3
Pakistan VI Men185/2
Pakistan VI Men won by 8 wickets
📸 Maitrayi Buddhdev pic.twitter.com/lgsYnJ6scP
इस तरह का रहा मुकाबला
भारतीय पुरुष ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेटों के नुकसान के साथ पाकिस्तान को 184 रन का लक्ष्य दिया. जिसके बाद खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने दो विकेट के नुकसान के साथ सफलता हासिल कर ली.
पहली बार IBSA वर्ल्ड गेम्स में क्रिकेट को किया गया हैं शामिल
बता दें यह पहला मौका हैं जब क्रिकेट जैसे बड़े खेल को IBSA वर्ल्ड गेम्स में जगह दी गई हैं. ये वर्ल्ड गेम्स 18 से 27 अगस्त के बीच इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में खेले गए हैं. इसमें लगभग 70 देशों के 1250 से अधिक खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया हैं. वर्ल्ड गेम्स 2023 में इस वर्ष फुटबॉल, ब्लाइंड क्रिकेट,टेनपिन बॉलिंग, पावरलिफ्टिंग, जूडो, गोलबॉल, फुटबॉल, शतरंज, शूटिंग, शोडाउन, तीरंदाजी और टेनिस जैसे खेलों को शामिल किया गया हैं.
यह भी पढे़ं : PAK vs AFG: एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने जीता महामुकाबला, अफगानिस्तान को दी कड़ी पटखनी