{"vars":{"id": "109282:4689"}}

धोनी ने चलायी 'Save Trees' की मुहिम तो ट्रोलर्स ने उठायी उंगली ,जाने क्या है पूरी सच्चाई

 

भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने गए हुए थे जहां से उन्होंने देशवासियों को पेड़ बचाने और वन बचाने का खास संदेश दिया था.

लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सन्देश की बारीकी को समझे बिना ही उन्हें ट्रोल करना शुरू दिया.

हालाँकि बाद में मीनाबाग होम्‍स द्वारा सच्चाई बताने पर ट्रोलर्स शांत हो गए.

क्या था धोनी का सन्देश

हाल ही में सोशल मीडिया पर धोनी की नई तस्वीर वायरल हुई है जिसमें माही ने लाल रंग की टी-शर्ट पहनी है. साथ ही उनके बगल में लकड़ी का एक प्लैंक रखा है.

जिस पर लिखा है- पेड़ लगाएं, वन बचाएं. और चेन्नई सुपर किंग्स ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "सही विचार बता रहे हैं थाला."

क्या कहा था ट्रोलर्स ने

माही की इस वायरल हुई फ़ोटो पर लोग कई तरह के कमेंट्स उन्हें ट्रोल कर रहे है

ट्रोलर्स का कहना है कि इस संदेश को देने के लिए भी उन्‍हें लकड़ी का ही इस्‍तेमाल करना पड़ा.

एक यूजर ने कहा कि यह संदेश भी लकड़ी के बोर्ड पर लिखा.

यह है सच्चाई

मीनाबाग होम्‍स ने उनकी फोटो शेयर करने के साथ ही यह भी साफ कर दिया था कि लकड़ी मिल्‍स जिसे कचरे के रूप में फेंकी देती है, उस लकड़ी का इस्‍तेमाल किया गया है.

उन्‍होंने बताया कि आमतौर पर इन लकड़ियों का इस्‍तेमाल हिमाचल की सर्दियों में अलाव जलाने के लिए किया जाता है. और धोनी ने इन्‍हीं बेकार लकड़ियों का बखूबी इस्‍तेमाल करते हुए लोगों को संदेश दिया है.

ये भी पढ़ें : फाइनल में निराशा मिलने के बाद परिवार संग खुशियाँ ढूढने निकले भारतीय खिलाड़ी , कर रहे है इंग्लैंड की सैर