{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL 2021: मैच हारकर भी जम्मू कश्मीर के इस खिलाड़ी को तोहफा दिए विराट,आखिर क्यों?

 

मैच हारने के बाद भी तोहफा? यह सवाल एक शायरी को फायदा करता है। हमारी हार के चर्चे तुम्हारे जीत से भी ज्यादा है।

बरहाल भारत टीम के कप्तान विराट कोहली जो अभी बेंगलुरु टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। मैच हारने के बाद भी अपने टीम के खिलाड़ी उमरान मलिक को तोहफा दिए।

आईपीएल 2021 के 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार रन से हरा दिया। लेकिन हैदराबाद के उमरान मलिक ने जिस रफ्तार से गेंदबाज की, उसे देखकर सब हैरान हो गए। मैच के बाद विराट इस तेज गेंदबाज को खास तोहफा दिया।

https://twitter.com/SunRisers/status/1445813769142030338?t=hhZCrnQ59-2-m8hqqKRjbw&s=19

भारत के स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू शहर के रहनुमा और फल और सब्ज़ी बेचने वाले अब्दुल रशीद के सबसे छोटे बेटे उमरान मलिक भारतीय क्रिकेट दुनिया के नए हीरो बन कर उभरे हैं।

उमरान के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद क्रिकेट दुनिया के वरिष्ठ और बेहतरीन खिलाड़ी, कॉमेंटेटर, क्रिकेट जानकार और क्रिकेट प्रेमी – सभी उनकी प्रशंसा के कसीदे पढ़ रहे हैं।

उमरान मलिक

बैंगलोर की बल्लेबाजी के दौरान नौवें ओवर में उमरान मलिक ने 147, 150 151.9, 153 kph की रफ्तार से गेंदबाजी की। उनके इस रफ्तार को देख सब के सब हैरान हो गए।

मैच के बाद इस जम्मू कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने भारत टीम के कप्तान विराट कोहली का ऑटोग्राफ लिया।

https://youtu.be/tpBMP6GC-Yo

ये भी पढ़ें: 20-20 वर्ल्ड कप से पहले BCCI की बढ़ी मुश्किल, घुटने में दर्द की वजह से टूर्नामेंट में खेलेंगे वरुण चक्रवर्ती?