{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IPL: पढ़ाई में जीरो रहा बिहार का ये लड़का आइपीएल में लंबे लंबे छक्के मार कर दिल जीत रहा है

 

RR के खिलाफ 25 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाकर सबको अपना मुरीद बना लिया हैं बिहार का ईशान किशन।

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्‍यू मैच में ही रंग जमाने के बाद ईशान किशन ने अपनी बल्‍लेबाजी से सबको मुरीद बना लिया है। 18 जुलाई 1998 को बिहार के पटना में जन्मा ईशान किशन के पिता प्रणव पाण्डेय एक बिल्डर हैं। शुरुआत में बेटे को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए पटना के सबसे बड़े स्कूल डीपीएस में दाखिला करवाया था। लेकिन बेटा के दिलो-दिमाग में क्रिकेट बैठा हुआ था।

क्रिकेट से इतनी मोहब्बत थी कि पढ़ाई में कमज़ोर हो गए। इस वजह से उन्हें स्कूल से भी निकाल दिया गया। ईशान बचपन से ही हर वक़्त क्रिकेट के बारे में ही सोचते थे। ईशान ने महज सात साल की उम्र में अलीगढ़ में स्कूल वर्ल्डकप टूर्नामेंट में अपनी स्कूल का प्रतिनिधित्व किया था।

https://twitter.com/mipaltan/status/1445969634407055362?t=GVAOGoUwfk0QNTYAh4WSog&s=19

बिहार के बदले झारखंड से क्यों खेलना पड़ा?

ईशान को बचपन में उत्तम मजूमदार के रूप में कोच का साथ मिला। जिन्होंने ईशान को क्रिकेट की एबीसीडी सिखाई। जो उस वक्त बिहार क्रिकेट एशोसिएशन के लिए अपनी सेवाएं दे रहे थे। इसलिए वो उन्हें रोज मोइनुल हक़ स्टेडियम लेकर जाते। जहां उनकी मुलाकात कोच सतोष कुमार के साथ हुआ।

कोच संतोष ने एक इंटरव्यू में ईशान की तुलना दिग्गज धोनी और एडम गिलक्रिस्ट से की थी। BCCIने किन्ही कारणों से बिहार क्रिकेट एशोसिएशन की मान्यता रद्द कर दी।

फिर ईशान बिहार को छोड़कर झारखंड में अपने सपने को तलाशने निकल पड़ा। वहां उन्होंने अपने कड़ी मेहनत और अपनी लगन से झारखंड की रणजी टीम में जगह बनाई। दिसंबर 2014 में असाम के खिलाफ ईशान ने अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

ईशान किशन

फिर 2015 में उन्हें अंडर-19 विश्वकप 2016 के लिए न सिर्फ भारतीय टीम में शामिल किया गया, बल्कि उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया। साथ ही विश्वकप में ऋषभ पंत उनके साथ ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी।

साल 2016 में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के खिलाफ 273 रन की पारी खेली। जो रणजी में किसी भी खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर था।

फिर ईशान अगला पड़ाव आईपीएल के गुजरात लायंस के साथ शुरू किया। अब 58 गेंद में 99 रनों की शानदार पारी खेली। फिलहाल इस मैच में सुपर ओवर में आरसीबी को जीत मिली थी। लेकिन ईशान ने अपनी जगह टीम में पक्की कर ली।

https://youtu.be/tpBMP6GC-Yo

ये भी पढ़ें: RCB का नया कप्तान कौन: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मांजरेकर ने बताया कप्तान के रूप में सबसे अच्छा विकल्प